अब हमें अपना उपनिवेश बना रहे इंडियन, भारतीय फैमिली के घर खरीदने पर अंग्रेज को लगी मिर्ची
Indian Community: इस भारतीय परिवार ने आयरलैंड के लिमरिक में यह घर खरीदा है. इस पर भड़के माइकल ओ कीफ ने कहा कि 1.5 अरब लोगों वाला देश हमें अपनी कॉलोनी बनाने की कोशिश कर रहा है.
Indian Community:हम भारतीय दुनिया के किसी भी कोने में रहें, हमारा सबसे बड़ा सपना अपना घर खरीदने का होता है. अब यही सपना कुछ अंग्रेजों को खटकने लगा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो आया है, जिसकी चारों ओर निंदा की जा रही है. इसमें एक भारतीय फैमिली के आयरलैंड में घर खरीदने के बाद उस पर अपनी नेमप्लेट लगाई जा रही है. वीडियो पोस्ट करने वाले माइकल ओ कीफ (Michael O'Keeffe) ने इसे उपनिवेश बनाने का तरीका बताया है. वह अपनी पोस्ट में कह रहा है कि भारतीय अपने देश भारत में जो चाहे कर सकते हैं. उन्हें हमारे देश को अपनी कॉलोनी बनाना बंद कर देना चाहिए.
कहा- 1.5 अरब लोगों वाले देश द्वारा हमें अपनी कॉलोनी बनाया जा रहा
माइकल ओ कीफ ने खुद को आयरिश बताया है. उसने जहर उगलती अपनी पोस्ट में लिखा है कि हमारे छोटे से द्वीप को 1.5 अरब लोगों वाले देश द्वारा अपनी कॉलोनी बनाया जा रहा है. इस भारतीय परिवार ने आयरलैंड के लिमरिक में यह घर खरीदा है. लोगों को इस पोस्ट में उपनिवेश शब्द बिल्कुल नागवार गुजरा. एक यूजर ने इस पोस्ट की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह अज्ञानता से उपजी हुई सोच है. हर देश को विविधता से फायदा ही होता है. हर परिवार को घर खरीदने का हक है. अगर वो भी घर खरीद रहे हैं तो यह उपनिवेश बनाना कैसे हुआ. ऐसे सोच नुकसानदेह और गैरजरूरी है. इस पोस्ट पर यूजर माइकल ओ कीफ को सलाह दे रहे हैं कि ग्लोबल सोसाइटी में हमें लोगों का स्वागत करना चाहिए. ये भारतीय आयरलैंड की इकोनॉमी में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगा दी माइकल ओ कीफ की क्लास
इस वीडियो ने अप्रवासियों को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है. भारत के लाखों लोग बेहतर नौकरी और कारोबार की तलाश में हर साल बाहर जाते हैं. हालांकि, कई देशों में वह ऐसे ही भेदभाव का शिकार होते हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि उन्होंने किसी को पैसा देकर यह घर खरीदा है. भारतीय परिवार लोकल इकोनॉमी में अपना योगदान दे रहे हैं. मगर, माइकल ओ कीफ अपनी सोच पर अड़ा हुआ है. उसने आगे कुछ आर्टिकल शेयर किए, जिनमें भारतीय मूल के लोगों द्वारा किए जा रहे क्राइम के बारे में जिक्र था. इस पर एक यूजर ने डेटा शेयर करते हुए कहा कि आयरलैंड में सबसे कम क्राइम भारतीय समुदाय द्वारा किए जाते हैं. उनसे ज्यादा अपराध तो यूरोपीय कर रहे हैं. आप थोड़ा सा शिक्षित होने की कोशिश करें.
📍Limerick, Ireland
— MichaeloKeeffe (@Mick_O_Keeffe) September 18, 2024
Another house bought up by Indians.
Our tiny island is being colonised by a country of 1.5 billion people. pic.twitter.com/tJh3Vldla2
ये भी पढ़ें