Student Visa: भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करना अब विदेशी छात्रों के लिए और भी आसान होगा क्योंकि सरकार ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए वीजा की दो नई कैटेगरी का ऐलान किया है. इस पहल की शुरुआत गृह मंत्रालय ने की है, जिसमें 'ई-स्टूडेंट वीजा' और 'ई-स्टूडेंट-एक्स वीजा' शामिल हैं. सरकार के 'स्टडी इन इंडिया' (SII) पोर्टल पर जाकर वीजा के लिए अप्लाई करना होगा.
क्या है SII
पोर्टल पर 'ई-स्टूडेंट वीजा' उन विदेशी छात्रों के लिए है जो भारत में पढ़ाई के लिए अपना नाम रजिस्टर करेंगे, जबकि 'ई-स्टूडेंट-एक्स वीजा' ई-स्टूडेंट वीजा रखने वालों के आश्रितों के लिए है. SII को शिक्षा मंत्रालय की पहल पर उन इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो भारत में आकर हायर स्टडीज करना चाहते हैं. इस कार्यक्रम के तहत 600 से अधिक संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की गई है, जो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी, साइंस, एग्रीकल्चर, आर्ट, ह्यूमैनिटीज, लॉ, लैंग्वेज स्टडीज, पैरामेडिकल साइंस, योग के अलावा भी कई अलग-अलग सब्जेक्ट्स में 8,000 से अधिक कोर्स उपलब्ध कराते हैं.
यहां कर सकेंगे वीजा के लिए अप्लाई
स्टूडेंट्स को वीजा के लिए अप्लाई https://indianvisaonline.gov.in/ पोर्टल पर जाकर करना होगा, लेकिन इसका वेरिफिकेकेशन एसआईआई ID से होगा. ऐसे में SII पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की दी जानकारी के मुताबिक, भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के पास SII ID का होना अनिवार्य है, जो पोर्टल पर नाम, देश, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी देने के बाद जनरेट होगी. स्टूडेंट वीजा कोर्स के ड्यूरेशन के आधार पर जारी किए जाते हैं और भारत में रहते हुए इनकी लिमिट बढ़ाई भी जा सकती है.
किन्हें मिलेगा स्टूडेंट वीजा
अब सवाल यह आता है कि ई-वीजा किन छात्रों को मिलेगा? बता दें कि SII पोर्टल पर लिस्टेड संस्थानों में से किसी एक से एडमिशन ऑफर मिलने पर छात्र ई-वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह वीजा उन लोगों को दिया जाएगा, जो देश के मान्यता प्राप्त संस्थानों से रेगुलर या फुल टाइम बेसिस पर पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी या दूसरे किसी कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी का बाजार, लोग सब्जियों की तरह खरीद रहे घर