Super Vasuki: भारतीय रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर सुपर वासुकी स्पेशल फ्रेट ट्रेन चलाकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. सुपर वासुकी नाम की इस ट्रेन की खास बात ये रही कि ये 6 इंजन और 295 डिब्बों के साथ कुल 3.5 किलोमीटर लंबी ट्रेन थी जिसका संचालन छत्तीसगढ़ के कोरबा और नागपुर के राजनांदगांव के बीच किया गया. यह भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली अब तक की सबसे भारी और सबसे लंबी मालगाड़ी है.


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चलाई 'सुपर वासुकी'
3.5 किलोमीटर लंबी ट्रेन को चलाकर भारतीय रेलवे ने कमाल कर दिया है. सुपर वासुकी ट्रेन को भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चलाया और इसमें 295 वैगन्स को लेकर करीब 267 किलोमीटर की यात्रा तय की गई. बता दें कि मालगाड़ियों के पांच रैक को मिलाकर स्पेशल ट्रेन सुपर वासुकी को चलाना 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का हिस्सा बना. 


रेलवे मंत्री अश्निनी वैष्णव ने इस ट्रेन को फर्राटे से भागते दिखाते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ के कोथारी रोड स्टेशन को पार करते हुए ट्रेन का एक वीडियो साझा किया जिसमें इस स्टेशन को पार करने में सुपर वासुकी को लगभग चार मिनट का समय लगा. 



क्या रहा ट्रेन का टाइम टेबल और खास बातें
295 वैगन्स को लेकर चली सुपर वासुकी मालगाड़ी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर कोरबा से हरी झंडी दिखाई.
ट्रेन ने 267 किमी की दूरी तय करने के लिए 11 घंटे 20 मिनट का वक्त लिया. 
सुपर वासुकी 3.5 किलोमीटर लंबी पेंटाहॉल है.
इसमें 295 लोडेड वैगन और लगभग 27,000 टन का पिछला भार रहा. 
सुपर वासुकी द्वारा ले जाया गया भार एक पूरे दिन के लिए 3000 मेगावाट पावर प्लांट चलाने के लिए पर्याप्त रहा.


ये भी पढ़ें


Rupee Vs Dollar: रुपये में जबरदस्त उछाल, डॉलर के मुकाबले 39 पैसे की मजबूती के साथ 79.27 पर खुला


Stock Market Update: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स ने छुआ 60,000 का अहम लेवल, निफ्टी 17900 के पास