Business Leaders on India-Maldives Controversy: मालदीव का मामला बड़ी चर्चा का विषय बन गया है. मालदीव सरकार ने रविवार को पीएम मोदी और भारत पर अपमानजनक पोस्ट करने के लिए अपने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया है. मालदीव के नेताओं की तरफ से भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भारत के बिजनेस जगत के दिग्गज भी इस पर खासे नाराज हैं. कई बड़े उद्योगपति और सीईओ अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जता रहे हैं. 


#Lakshadweep भी ट्रेंड कर रहा 


भारतीयों के मालदीव के प्रति आकर्षण को अब देश के अपने आईलैंड लक्ष्यद्वीप की तरफ डाइवर्ट करने की एक्स पोस्ट (पूर्ववर्ती ट्विटर) से प्लेटफॉर्म भरा हुआ है और #Lakshadweep भी ट्रेंड कर रहा है. 


इन बिजनेसमैन-बिजनैसवुमेन ने जताया विरोध


सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने किया X पोस्ट


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने लिखा-  "हमारे देश में अकल्पनीय संभावनाओं वाले बहुत सारे शानदार पर्यटन स्थल हैं; अभी भी पूरी तरह से खोजा जाना बाकी है. क्या आप में से कोई मेरे द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों से इस भारतीय पर्यटक स्वर्ग का अनुमान लगा सकता है?  #ExploreIndianIslands @PMOIndia






एडेलवाइज MF की राधिका गुप्ता की खरी-खरी


एडेलवाइज म्यूचअल फंड की एमडी और सीईओ ने लिखा कि "मैं भारतीय पर्यटन की संभावनाओं से प्रभावित हूं और हमेशा सोचती हूं कि जब हमारे पास लक्षद्वीप और अंडमान हैं तो मालदीव जाने के लिए हमें इतना अधिक पेमेंट क्यों करना पड़ता है." उत्तर है 1) इंफ्रास्ट्रक्चर और 2) मार्केटिंग...पीएम की हालिया यात्रा ने इन जगहों पर सुर्खियां बटोरी हैं. हमारे होटल ब्रांडों ने हमें बार-बार दिखाया है कि हम करना लग्जरी को जानते हैं, कोई और नहीं. आइए वर्ल्ड क्लास टूरिज्म एक्सपीरीएंस अनुभव बनाने के लिए सर्वोत्तम भारतीय आतिथ्य का लाभ उठाएं."






निशांत पिट्टी ने ऐसे जताया गुस्सा-कर दी फ्लाइट्स कैंसिल


ईज माय ट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि "हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता में, @EaseMyTrip ने मालदीव की सभी फ्लाइट बुकिंग सस्पेंड कर दी हैं ✈️ #TravelUpdate #SupportingNation #LakshadweepTourism






ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक बातों की भर्त्सना करते हुए मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया और इसकी जानकारी एक्स पर भी दे दी.


ये भी पढ़ें


44,015 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी, जाली फर्मों का आंकड़ा और भी चौंकाएगा! सरकार के खास अभियान से खुली सच्चाई