India Mobile Congress 2021: भारत में इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन हो रहा है और ये देश का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट है जो 10 दिसंबर तक चलेगा. आज इस कार्यक्रम के पहले दिन को संबोधित करते कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत के आधुनिक विकास में टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर ने बड़ा योगदान दिया है और पिछले कुछ सालों से ये ग्रोथ के नए-नए आयाम गढ़ रहा है. भारत में नई तकनीक को इस्तेमाल करने और बढ़ाने दोनों की भरपूर क्षमता है और इसने कोविडकाल में भी अपने को साबित किया है.
दिग्गज उद्योगपति भी हुए मोबाइल कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया है और टेलीकम्युनिकेशंस के क्षेत्र में जो नई तकनीक और इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल हो रहा है उस पर बात की है.
Reliance Jio के मालिक मुकेश अंबानी ने भी किया संबोधित
रिलायंस इंडस्टीज के चेयरमैन और रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री ने कोविडकाल में भी लोगों को अपनी सेवाएं निर्बाध तरीके से पहुंचाने और इसका संचालन बाधित न होने की चुनौती को स्वीकार किया. कोरोनाकाल में पैदा हुई परिस्थिति लॉकडाउन में भी 'वर्क फ्रॉम होम' का सफलतापूर्वक चलना इसीलिए संभव हो पाया क्योंकि टेली और ब्रॉडबैंड सर्विसेज के क्षेत्र में भारत अग्रणी प्लेयर बन रहा है. करोड़ों नागरिकों को वर्क फ्रॉम होम के जरिए उनके घरों से बाहर नहीं जाना पड़ा जिससे कोविड को फैलने से भी रोकने में इस इंडस्ट्री ने योगदान दिया. कोविडकाल में जब सबकुछ बंद था तब इंटरनेट और मोबाइल ने ही हमें जीवित रखा जिसके लिए तकनीक हमारे जीवन और रोजगार के लिए सहारा बनी.
रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने 5जी रोलआउट को देश की पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि ''हमने 100 फीसदी देशी और व्यापक 5G साल्यूशन विकसित किया है जो पूरी तरह से क्लाउड नेटिव, डिजिटल मैनेज्ड और भारतीय है. हमारी तकनीक की वजह से जियो नेटवर्क को 4G से 5G में जल्द से जल्द अपग्रेड किया जा सकता है."
मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में मोबाइल यूजर ग्रोथ के लिए अफोर्डेबिलिटी भी बेहद महत्वपूर्ण है और इसके लिए फाइबर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में तेजी लानी होगी. मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को 2जी से 4जी और फिर 5जी में माइग्रेशन जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए. देश में मोबाइल सब्सिडी देने के लिए सरकारी यूनिवर्सल सर्विस 'ऑब्लिगेशन फंड' का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के हाशिए पर रहने वाले लोगों को देश की डिजिटल ग्रोथ का हिस्सा बनना है तो उसे किफायती कीमतों पर सर्विस और डिवाइस मुहैया कराए जाने चाहिएं.
ये भी पढ़ें
RBI Monetary Policy: आम आदमी को नहीं मिली कोई राहत, 4 फीसदी ही रहेगा रेपो रेट, रिजर्व बैंक का एला