UPI NPI Linkage: यूपीआई के साथ नेपाल का एनपीआई होगा लिंक, तेज गति के साथ क्रॉस-बार्डर भुगतान होगा संभव
RBI Update: यूपीआई और एनपीआई के लिंकेज के लिए आरबीआई ने नेपाल के सेंट्रल बैंक के साथ करार किया है.
UPI Update: भारत और नेपाल के लोगों खातिर क्रॉस-बार्डर रेमीटेंस को आसान बनाने के लिए दोनों ही देशों के सेंट्रल बैंकों ने बड़ा फैसला लिया है. भारत के सेंट्रल बैंक भारतीय रिजर्व बैंक और नेपाल के नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) और नेपाल के नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस (National Payments Interface ) के इंटीग्रेशन के लिए समझौता किया है. इसके जरिए दोनों ही देशों के नागरिक यूपीआई के जरिए क्रॉस बार्डर भुगतान कर सकेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है. आरबीआई ने बताया कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस (NPI) के इंटीग्रेशन से भारत और नेपाल के बीच क्रॉस-बार्डर रेमीटेंस की सुविधा होगी साथ इस इंटीग्रेशन की वजह से दोनों ही देशों के नागरिक इंस्टैंट लो-कॉस्ट फंड ट्रांसफर कर सकेंगे.
Terms of Reference signed between Reserve Bank of India and Nepal Rastra Bank on Integration of Unified Payments Interface (UPI) of India with National Payments Interface (NPI) of Nepal for cross-border remittanceshttps://t.co/MyQFfVrIkI
— ReserveBankOfIndia (@RBI) February 15, 2024
आरबीआई ने बताया कि यूपीआई और एनपीआई के लिंकिंग के जरिए भारत नेपाल अपने फास्ट पेमेंट सिस्टम्स को लिंक कर रहे हैं जिससे दोनों ही देशें के बीच फाइनेंशियल कनेक्टविटी गहरा होगा साथ ही दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों में और मजबूती आएगी.
भारतीय रिजर्व बैंक और नेपाल राष्ट्र बैंक के बीच टर्म्स ऑफ रिफरेंस जो एक्सचेंज किया गया है उसके मुताबिक यूपीआई और एनपीआई को आपस में इंटरलिंक करने के लिए जरुरी सिस्टम्स को इस्तेमाल में लाया जाएगा. आरबीआई ने बताया कि यूपीआई और एनपीआई के औपचारिक लिंकेज की लॉन्चिंग और ऑपरेशन की शुरुआत बाद में की जाएगी.
इससे पहले 12 फरवरी 2024 को श्रीलंका और मारीशस में यूनिफाइल पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लॉन्च किया गया है. हाल के दिनों में क्रॉस बार्डर भुगतान को सरल और कम लागत का बनाने के लिए यूपीआई को दूसरे देशों के फास्ट पेमेंट नेटवर्क के साथ जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें