UPI Update: भारत और नेपाल के लोगों खातिर क्रॉस-बार्डर रेमीटेंस को आसान बनाने के लिए दोनों ही देशों के सेंट्रल बैंकों ने बड़ा फैसला लिया है. भारत के सेंट्रल बैंक भारतीय रिजर्व बैंक और नेपाल के नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) और नेपाल के नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस (National Payments Interface ) के इंटीग्रेशन के लिए समझौता किया है. इसके जरिए दोनों ही देशों के नागरिक यूपीआई के जरिए क्रॉस बार्डर भुगतान कर सकेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है. आरबीआई ने बताया कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस (NPI) के इंटीग्रेशन से भारत और नेपाल के बीच क्रॉस-बार्डर रेमीटेंस की सुविधा होगी साथ इस इंटीग्रेशन की वजह से दोनों ही देशों के नागरिक इंस्टैंट लो-कॉस्ट फंड ट्रांसफर कर सकेंगे.
आरबीआई ने बताया कि यूपीआई और एनपीआई के लिंकिंग के जरिए भारत नेपाल अपने फास्ट पेमेंट सिस्टम्स को लिंक कर रहे हैं जिससे दोनों ही देशें के बीच फाइनेंशियल कनेक्टविटी गहरा होगा साथ ही दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों में और मजबूती आएगी.
भारतीय रिजर्व बैंक और नेपाल राष्ट्र बैंक के बीच टर्म्स ऑफ रिफरेंस जो एक्सचेंज किया गया है उसके मुताबिक यूपीआई और एनपीआई को आपस में इंटरलिंक करने के लिए जरुरी सिस्टम्स को इस्तेमाल में लाया जाएगा. आरबीआई ने बताया कि यूपीआई और एनपीआई के औपचारिक लिंकेज की लॉन्चिंग और ऑपरेशन की शुरुआत बाद में की जाएगी.
इससे पहले 12 फरवरी 2024 को श्रीलंका और मारीशस में यूनिफाइल पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लॉन्च किया गया है. हाल के दिनों में क्रॉस बार्डर भुगतान को सरल और कम लागत का बनाने के लिए यूपीआई को दूसरे देशों के फास्ट पेमेंट नेटवर्क के साथ जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें