Fly91 Airline: भारतीय एविएशन सेक्टर पिछले कुछ दिनों से मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. घरेलू मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली गो फर्स्ट (Go First Crisis) ने 3 मई को NCLT के पास खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद से विमानन सेक्टर में निराशा का माहौल था. मगर अब इस क्षेत्र को लेकर बड़ी खबर आ रही है. देश के एविएशन क्षेत्र (Aviation Sector) में जल्द ही नई एयरलाइंस दस्तक देने वाली है. इसका नाम है एयरलाइन Fly91. कंपनी ने अपनी पहले लुक का भी खुलासा कर दिया है.
कंपनी ने पहले लुक को किया जारी
इकनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक Fly91 ने अपने पहले लुक का खुलासा करते हुए टैगलाइन, लोगो और ब्रांड के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी पहली फ्लाइट और अन्य प्लान के बारे में बताया है. Fly91 किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व सीईओ मनोज चाको द्वारा शुरू की गई नई एयरलाइंस है. इसे एयरलाइंस को सरकार द्वारा उड़ान भरने की परमिशन अप्रैल में ही मिल गई थी. इसके बाद से कंपनी अपनी पहली फ्लाइट को लेकर बहुत उत्साहित है.
कब शुरू होगी एयरलाइन?
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से अप्रैल, 2023 में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिलने के बाद Fly91 अब एयर ऑपरेटर परमिट (AOP) पाने की कोशिश कर रही है. वहीं एयरलाइंस के ऑपरेशन की बात की जाए तो यह अक्टूबर से दिसंबर, 2023 की तिमाही के बीच शुरू किया जा सकता है. इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक न्यू गोवा एयरपोर्ट कंपनी का बेस सेंटर होगा और गोवा कंपनी का हेड क्वार्टर होगा. Fly91 की पेरेंट कंपनी Just Udo Aviation Private Limited ने 200 करोड़ रुपये का फंड मार्केट से उठाया है.
कंपनी ने हायरिंग के लिए मांगे आवेदन
इसके साथ ही Fly91 ने अपनी वेबसाइट पर हायरिंग की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विभिन्न पदों जैसे पायलट, केबिन क्रू, इंजीनियर, कॉरपोरेट विभाग और एयरपोर्ट संचालन के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए वेबसाइट पर 'हमसे जुड़े' फीचर को ऐड किया गया है. कंपनी ने कहा है कि वह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े एविएशन मार्केट में उतर कर टियर-2 और टियर-3 शहरों को फ्लाइट से जोड़ने का काम करेगी. इस कंपनी को किंगफिशर एयरलाइंस के सीईओ रहे मनोज चाको और फेयरफैक्स इंडिया के पूर्व हेड रहे हर्षा राघवन ने की है.
ये भी पढ़ें-
EPF Passbook: EPF पासबुक में ब्याज नहीं हुआ अपडेट तो न हों परेशान, EPFO ने मेंबर्स को दी अहम जानकारी