IIP Data: औद्योगिक उत्पादन में लौटी रौनक, अक्टूबर में IIP बढ़कर 3 महीने की ऊंचाई पर
IIP Data: अक्टूबर में देश का औद्योगिक उत्पादन 3.5 फीसदी पर आया है और ये सालाना आधार पर 3 महीने का उच्च स्तर है. गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्शन में तेजी से सपोर्ट मिला है.
IIP Data: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में रौनक देखी जा रही है और ये अक्टूबर में 3 महीने के उच्च स्तर पर आ गई है. देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 3 महीने के उच्च स्तर पर आ गया है और ये सालाना उत्पादन के आधार पर अक्टूबर में 3.5 फीसदी पर आया है. सरकारी आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है कि फेस्टिवल सीजन में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग के उत्पादन में तेजी के दम पर आईआईपी (इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) में इजाफा दर्ज किया गया है.
मैन्यूफैक्चरिंग में तेजी आई
मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में अक्टूबर में आउटपुट 4.1 फीसदी पर आया है और ये इससे पिछले महीने सितंबर के 3.9 फीसदी के मुकाबले अच्छी ग्रोथ पर रहा है. बिजली उत्पादन में अक्टूबर में 2 फीसदी की ग्रोथ रही जबकि इससे पिछले महीने 0.5 फीसदी की ग्रोथ सितंबर में दर्ज की गई थी. इसके अलावा माइनिंग आउटपुट में 0.9 फीसदी की दर देखी गई जो कि सितंबर में 0.2 फीसदी ग्रोथ के आंकड़े पर रही थी. इस तरह इस बार अक्टूबर के आईआईपी डेटा में उत्साहजनक रिपोर्ट देखने को मिली है.
गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग का अच्छा आंकड़ा
अक्टूबर में गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग का अच्छा आंकड़ा देखा गया और ये 7.1 फीसदी की दर से ग्रोथ हासिल कर चुका है जबकि इससे पिछले महीने यानी सितंबर में ये केवल 0.1 फीसदी की दर से बढ़ा था. दरअसल बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट और हिंसा-संघर्ष के बीच भारत में गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग और और ग्लोबल रिटेलर्स को होने वाले शिपमेंट में तेजी देखी गई है.
फेस्टिव सीजन में बढ़ा इंडस्ट्रियल आउटपुट
भारत में सितंबर से नवंबर के अंत तक फेस्टिव सीजन होता है और इस दौरान जमकर खरीदारी देखी जाती है और इसका असर औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर भी देखा गया है. अप्रैल-अक्टूबर की अवधि के दौरान इंडस्ट्रियल आउटपुट 4 फीसदी पर आ गया है जो कि इससे पिछले साल की समान अवधि के दौरान 7 फीसदी की दर से ग्रोथ हासिल किया था.
ये भी पढ़ें
Retail inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत, खुदरा महंगाई दर घटकर 5.48 फीसदी पर आई