India-Pakistan Trade: भारत और पाकिस्तान के बीच आधिकारिक तौर से व्यापार भले ही बंद हो, लेकिन अप्रैल से दिसंबर 2022 के बीच दोनों देशों में कुल 1.35 बिलियन डॉलर का व्यापार (India-Pakistan Trade) हुआ है. भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार को लेकर वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने इस बारे में जानकारी देते हुए लोकसभा में लिखित जवाब दिया है. उन्होंने संसद को बताया कि अप्रैल-दिसंबर 2022 में दोनों देशों के बीच कुल 1.35 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ है जो वित्त वर्ष 2021-22 के 516.36 मिलियन डॉलर से लगभग दोगुना है. इसके साथ ही उन्होंने चीन के साथ ही भारत के व्यापार के डाटा का लेखा जोखा भी संसद के सामने पेश किया. भारत-चीन के बीच अप्रैल-दिसंबर 2022 में कुल 87 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ है.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा व्यापार
भारत-पाकिस्तान ट्रेड की बात करें तो दोनों देशों के बीच साल 2019 के बाद सबसे ज्यादा व्यापार में इजाफा देखा गया है. साल 2019 में जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान ने भारत से आधिकारिक रूप से व्यापार बंद करने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद ऐसा पहली बार है जब दोनों देशों के बीच व्यापार में बढ़त देखी गई है.
साल 2019-20 कितना हुआ व्यापार
साल 2019 में धारा 370 हटने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग बंद हो गए थें. वित्त वर्ष 2020-21 में केवल 329.26 मिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था. वहीं साल 2019-20 में यह 830.58 बिलियन डॉलर का था. वित्त वर्ष 2021-22 में यह बढ़कर 516.36 मिलियन डॉलर हो गया था. वहीं अप्रैल-दिसंबर 2022 तक यह बढ़कर 1.35 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-