India Post Payment Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड पर देना होगा ज्यादा शुल्क, जानें सभी डिटेल्स
IPPB: बहुत से बैंक अपने डिजिटल डेबिट कार्ड लॉन्च कर रहे हैं. ऐसे में लोग फिजिकल डेबिट कार्ड के गलत इस्तेमाल और खोने के डर से लोग वर्चुअल डेबिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं.

IPPB Debit Card Charges: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अब ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) पर अधिक चार्ज देना होगा. पोस्ट ऑफिस ने अब वर्चुअल डेबिट कार्ड पर एनुअल मेंटेनेंस और रिइश्यू एंड चार्जेस को बढ़ाने का फैसला किया है. अब ग्राहकों को इस काम के लिए 25 रुपये ज्यादा भुगतान करना होगा. पोस्ट ऑफिस के इस बढ़े हुए शुल्क को 15 जून 2022 से ही लागू कर दिया गया है.
देश में बढ़ते डिजिटाइजेशन के साथ-साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा भी शुरू की है. इसके लिए लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल तरीके से भुगतान करेंगे.
डिजिटल डेबिट कार्ड क्या है?
आजकल बहुत से बैंक अपने डिजिटल डेबिट कार्ड (Digital Debit Card) को लॉन्च कर रहे हैं. ऐसे में लोग फिजिकल डेबिट कार्ड के गलत इस्तेमाल और खोने के डर से लोग वर्चुअल डेबिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. इस कार्ड के जरिए आप आसानी से ऑनलाइन पोर्टल पर खरीदारी कर सकते हैं. आप अगर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहक हैं तो आप मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए आसानी से डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं.
वर्चुअल कार्ड से पिन जनरेट करने का तरीका-
वर्चुअल कार्ड से पिन जनरेट (PIN Generate) करने के लिए आपको सबसे पहले IPPB का ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड ऑप्शन का चुनाव करना होगा. आगे Request वर्चुअल डेबिट कार्ड सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आगे की सभी Terms and Conditions को सेलेक्ट करके Proceed बटन दबाना चाहिए. इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें. इसके बाद आपके डिजिटल डेबिट कार्ड का पिन जनरेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Business Idea: मोबाइल और लैपटॉप रिपेयरिंग का शुरू करें बिजनेस, घर बैठे होगी जबरदस्त कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

