India Post Payment Bank Saving Account: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस के इस बैंक में सेविंग्स अकाउंट ओपन करा रखा है तो जान लें कि अब से बैंक खाते पर कितना ब्याज मिलेगा. बैंक ने ब्याज की दरों में बदलाव कर दिया है. नई दरें 1 फरवरी से लागू हो जाएंगी.
ब्याज दरों में हो गई कटौती
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती कर दी है. पहले बैंक की ओर से ग्राहकों को 2.75 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता था, लेकिन 1 फरवरी से ग्राहकों को 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
जानें कितना मिलेगा ब्याज
आपको बता दें बैंक ने एक लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के सेविंग्स बैंक अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती की है. पहले 1 लाख रुपये तक के बैंक अकाउंट पर ग्राहकों को 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था, लेकिन 1 फरवरी के बाद से इन ग्राहकों को 2.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि 1 फरवरी से नए रेट्स लागू हो जाएंगे. इसके अलावा बैंक के एसेट लाइबिलिटी कमेटी से भी इसकी मंजूरी मिल चुकी है.
कैसे खोल सकते हैं ऑनलाइन अकाउंट (How to open Account in IPPB)
- आपको सबसे पहले IPPB मोबाइल ऐप डाउनलोड करना है.
- आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन करें ‘Open Account’ पर क्लिक करें.
- अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आपको लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. वह ओटीपी दर्ज करें.
- अब आपको अपने माता-पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी आदि भरना होगा.
- यह जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. इसके साथ ही खाता खुल जाएगा.
- इस खाते को आप एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
5 करोड़ हैं ग्राहक
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने पांच करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही यह पेटीएम एवं एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बाद तीसरा बड़ा पेमेंट बैंक (Payment Bank) बन गया है.
यह भी पढ़ें:
1 फरवरी से बैंकिंग, ATM और चेक पेमेंट से जुड़ें कई नियमों में होने जा रहा है बदलाव, फटाफट आज ही जान लें वरना...!
LPG Cylinder: खुशखबरी! अब सिर्फ 633 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, जल्दी से आज ही करा लें बुकिंग