इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अप्रैल में लांच होगाः गांवों तक पहुंचेगी सर्विस
एयरटेल और पेटीएम के बाद आईपीपीबी ऐसा तीसरा पेमेंट बैंक होगा जो ऑपरेशनल होगा.
नई दिल्लीः इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) अप्रैल 2018 तक पूरे देश में शुरू कर दिया जाएगा. हालाकि इसके पहले मंगलवार (छह फरवरी) को खबर आई थी कि इस समय सीमा को संशोधित कर दिया गया है, लेकिन ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसका विस्तार कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही गांवों-शहरों तक इसे पहुंचाया जाएगा.
आईपीपीबी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, "जैसे ही प्रस्तावित विस्तार पूरा हो जाता है, आईपीपीबी देश में सबसे बड़ा फाइनेंशियल नेटवर्क उपलब्ध कराने में समर्थ होगा, जिसमें शहरी और दूर दूर के ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल होंगे. इसमें पोस्टमैन एवं ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की मदद से लोगों के दरवाजों तक डिजिटल भुगतान सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
एयरटेल और पेटीएम के बाद आईपीपीबी ऐसा तीसरा पेमेंट बैंक होगा जो ऑपरेशनल होगा.
बयान में आगे कहा गया है, "आईपीपीबी डाक घर बचत बैंक के 17 करोड़ सक्रिय खाताधारकों को भी एनईएफटी, आरटीजीएस, यूपीआई और बिल पेमेंट सर्विेस के फायदों समेत डिजिटल पेमेंट करने में समर्थ होगा. इसके अतिरिक्त, आईपीपीबी सरकार की डिजिटल पेमेंट पहल के अनुरूप देश में सभी डाक घरों में डिजिटल भुगतान की स्वीकृति को भी सक्षम बनाएगी."