India Post Payments Bank: अगर आप भी त्योहारी सीजन (Festive season) में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो अब आप यह आसानी से कर सकते हैं. अब से आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से भी होम लोन (Home loan) ले सकते हैं. पहले गांव में रहने वाले लोगों को होम लोन लेने के लिए काफी परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब से आपको मिनटों में होम लोन मिल जाएगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने इसके लिए HDFC (HDFC Ltd) के साथ करार किया है. 


4.7 करोड़ ग्राहकों को दिया जाएगा होम लोन
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) के साथ एक अहम डील की है. इसके तहत पेमेंट बैंक के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को होम लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. गांव के ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए पोस्ट ऑफिस ने ये साझेदारी की है. 


HDFC ने जारी किया बयान
HDFC ने इस बारे में बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि बैंक 650 शाखाओं के अपने देशव्यापी नेटवर्क और 1.36 लाख से अधिक बैंकिंग एक्सेस प्वाइंट (डाकघरों) की मदद से ग्राहकों को लोन देगा. IPPB के प्रबंध निदेशक जे वेंकटरामु के मुताबिक, वित्तीय समावेशन के लिए लोन तक पहुंच जरूरी है, क्योंकि ग्राहकों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को कोई बैंक या वित्तीय संस्थान होम लोन नहीं देता है.


ग्राहकों को किया जाएगा आगह
आपको बता दें इस साझेदारी के जरिए HDFC के होम लोन प्रोडक्ट को ग्राहकों तक लेकर जाना है. इसके साथ ही उनको इस बारे में जानकारी देना है. खासकर के जिन स्थानों पर बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार नहीं है वहां पर लोगों को आगह करना और होम लोन की सुविधा का विस्तार करना. कंपनी ने कहा कि आईपीपीबी लगभग 1,90,000 बैंकिंग सेवा प्रदाताओं- पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से होम लोन की पेशकश करेगा.


250,000 लोगों को मिल चुका है पीएम आवास का फायदा
एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड के मुताबिक, ग्राहकों को पीएम आवास योजना का भी फायदा मिलेगा. HDFC के 250,000 से अधिक लाभार्थियों अब तक इसका फायदा मिल चुका है. आगे उन्होंने कहा कि इन लाभाथियों को 30 जून तक 43,000 करोड़ रुपए का री-इंबर्समेंट और 5,800 करोड़ रुपए की सब्सिडी मिली है.  


अधिक जानकारी के लिए आप इन मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं-


Mr. Mahesh Shah, 
Head-Public Relations, 
Email Id: maheshs@hdfc.com


Sankalp Saini 
India Post Payments Bank
Email Id: Sankalp.s@ippbonline.in


यह भी पढ़ें:


Bank Holidays November 2021: नवंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस तारीख को नहीं होगा काम, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट


Gold Price: इस बार दिवाली और धनतेरस पर सिर्फ 1 रुपये में खरीदें सोना, जानें कैसे कर सकते हैं खरीदारी?