(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPPB Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने साइबर धोखाधड़ी से बचने के बताये उपाए, कहा- इन बातों का जरूर रखें ध्यान
अगर आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता है तो Cyber Frauds से बचने के लिए IPPB बैंक ने आज कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये है, जिसे आपको जरूर देखना चाहिए.
India Post Payments Bank: देशभर में साइबर धोखाधड़ी (Cyber Frauds) से जुड़े मामले काफी बढ़ गए है. हर जगह धोखाधड़ी के केस सामने आते आपने देखें होंगे. इस तरह के केस ज्यादातर ग्रामीणों, आदिवासियों या फिर कम पढ़े-लिखे लोगों के साथ होते है. इस तरह की धोखाधड़ी में लोग आपको कुछ प्रलोभन देकर या सरकारी योजनाओं के तहत आपको पैसा मिलेगा, जैसी बातें करते है. इसके बाद कुछ लोग अज्ञात व्यक्तियों को अपनी पर्सनल डिटेल्स दे बैठते है. ऐसे में उनके साथ फर्जी तरीके से धोखाधड़ी हो जाती है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) ने अपने ग्राहकों को इस तरह के मामलों से बचने के लिए सावधान किया है. साथ ही कुछ बातों को ध्यान रखने को भी कहा है. जिसे आपको एक बार जरूर देख लेना चाहिए.
2018 में शुरू हुई सुविधा
केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की स्थापना की गई है. 100 प्रतिशत निवेश के साथ आईपीपीबी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 सितंबर, 2018 को शुरू किया था. बैंक की स्थापना भारत में आम आदमी के लिए सबसे किफायती और भरोसेमंद बैंक बनाने की मंशा से की हुई थी. इस बैंक का मौलिक जनादेश बिना बैंक खाता वाले और कम बैंक खाता वाले लोगों के लिए बाधाओं को दूर करना और 155,000 डाकघरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 135,000) और 300,000 डाक कर्मचारियों वाले डाक नेटवर्क का लाभ उठाते हुए देश के हर कोने तक पहुंचना है.
बैंक में 13 भाषाओं की सुविधा
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में जनता के लिए बैंकिंग सुविधा को बेहद आसान बना दिया गया है. इस बैंक में देश की 13 भाषाओं को इस्तेमाल आप कर सकते है. इससे आपको एक सरल और किफायती बैंकिंग समाधान मिल पाता है.
इन बातों का ध्यान रखें
- बैंक खाता खोलने के लिए ग्राहक किसी तीसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर का उपयोग न करें.
- लेन-देन की वास्तविकता को जाने बिना कोई पैसा स्वीकार न करें या न भेजें.
- ग्राहक अपने बैंक खाते का नियंत्रण साझा न करें जैसे कि उनकी ओर से लेन-देन करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के साथ अपने मोबाइल बैंकिंग विवरण साझा न करें.
- ग्राहक अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते का विवरण नौकरी की पेशकश का लालच देने वाले या सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से पैसे कमाने का मौका देने वाले लोगों के साथ साझा न करें.
- ग्राहक को लेन-देन करने या पैसा भेजने से पहले कंपनी और व्यक्ति को सत्यापित करना चाहिए.
- IPPB बैंक खाता खोलने के बाद ग्राहक पहचान डेटा को समय-समय पर अपडेट करता है. और ऐसे धोखेबाजों द्वारा दुरुपयोग से बचाने के लिए उनके लेनदेन की निगरानी भी की जाती है.
ये भी पढ़ें