इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहको को 1 अप्रैल 2021 से नगद जमा, नकद निकासी और आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के जरिए ट्रांजेक्शन पर अब चार्ज देना होगा. IPPB ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी कर दिया है. नकद जमा और नकद निकासी पर शुल्क तब देना होगा जब महीने में तय फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म हो जाएगी.


बेसिक सेविंग्स अकाउंट




  • मूल बचत खाते से एक महीने में 4 बार कैश निकासी फ्री हैं.

  • 1 अप्रैल से महीने में 5वें कैश निकासी पर मिनिमम 25 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा.

  • मूल बचत खाते में नकद जमा के मामले में कोई लिमिट नहीं है.

  • ग्राहक चाहें जितनी बार कैश डिपॉजिट कर सकते हैं. कोई शुल्क नहीं देना होगा.


करंट खाता व अन्य खाता 




  • IPPB के करंट खाते से एक महीने में 25,000 हजार रुपये तक नकद निकासी फ्री है.

  • इस लिमिट के बाद मिनिमम 25 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा.

  • सेविंग्स (मूल बचत खाते के अलावा) और करंट अकाउंट में हर महीने 10,000 रुपये तक नकद जमा फ्री है.

  • इस लिमिट के बाद न्यूनतम 25 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क लगेगा.


AEPS ट्रांजेक्शन




  • AEPS ट्रांजेक्शन के मामले में IPPB के नेटवर्क पर कितने भी ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं, कोई शुल्क नहीं लगेगा.

  • नॉन IPPB नेटवर्क पर एक महीने में तीन ट्रांजेक्शन फ्री होंगे, इसके बाद शुल्क देना होगा. इन ट्रांजेक्शन में एईपीएस के जरिए कैश जमा करना, कैश निकासी और मिनी स्टेटमेंट शामिल है.

  • फ्री लिमिट खत्म होने के बाद एईपीएस के जरिए कैश जमा करने और कैश निकासी पर 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क लगेगा.

  • वहीं मिनी स्टेटमेंट के मामले में फ्री लिमिट खत्म होने के बाद शुल्क 5 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन, फंड ट्रांसफर के मामले में शुल्क 1 रुपये से लेकर मैक्सिमम 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन होगा. इन शुल्कों में जीएसटी/सेस शामिल नहीं है.


यह भी पढ़ें:


BHIM UPI से डिजिटल लेनदेन में आ रही है दिक्कत, यहां करें शिकायत, NPCI ने शुरू की नई सुविधा