India Post Payments Bank Alert: आजकल के समय में पोस्ट ऑफिस और बैंकिंग (Banking) के तरीके में बहुत बदलाव आ गया है. इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही साइबर अपराध की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) ने साइबर अपराध रोकने के लिए अपने ग्राहकों को एक सूचना दी है. पिछले कुछ दिनों से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें @IPPBOnline के नाम से फेक कॉल करके लोगों के खातों को खाली किया जा रहा है.


धोखाधड़ी करने वाले लोगों को पोस्ट ऑफिस के नाम पर कॉल नौकरी देने के नाम पर ग्राहकों से उनके खाते और पर्सनल डिटेल्स ले लेते हैं. इसके अलावा नौकरी के बदले वह पैसे की भी मांग करते हैं. इसके बाद अलग-अलग जानकारी और स्कीम का लालच देकर लोगों के खाते के खाली कर देते हैं. ऐसे में इस तरह के अपराधियों से खुल को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि IPPB में कस्टमर्स को ट्वीट करके क्या जानकारी दी है.


IPPB ने ट्वीट करके दी जानकारी-


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि एक अलर्ट कस्टमर ही स्मार्ट कस्टमर होता है. आजकल साइबर अपराध करने वाले लोग IPPB के नाम पर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. किसी भी अनजान लिंक पर बिना सोचे समझें क्लिक न करें. इसके साथ ही अपने पर्सनल बैंकिंग डिटेल्स न शेयर करें. इससे आप साइबर अपराध से सुरक्षित रहेंगे.






इस तरह IPPB अपने खाते को रखें सुरक्षित-



  • अगर किसी व्यक्ति ने आपको IPPB के नाम पर कॉल किया है तो अपनी पर्सनल जानकारी बिना सोचे समझें शेयर न करें.

  • हमें किसी भी आधिकारिक नंबर को इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर वेरीफाई करें.

  • इसके साथ ही किसी भी नौकरी के वादे के झांसे में आने से पहले कंपनी की प्रमाणिकता की जांच जरूर करें जिसके नाम पर आपसे पर्सनल जानकारी की मांग की जा रही है.

  • किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकारी या बैंक डिटेल्स न शेयर करें.

  • किसी भी व्यक्ति या कंपनी को पैसे ट्रांसफर करने से पहले कंपनी और व्यक्ति की प्रमाणिकता सत्यापित जरूर करें. 


ये भी पढ़ें-


Egg Price Today: सर्दियों के सीजन में भी अंडे का दाम स्थिर, जानिए दिल्ली में कितने में मिल रहा अंडा