नई दिल्ली: ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए कई संस्थाएं बड़े कदम उठा रही हैं. फ्रॉड से बचाने के लिए 2 वर्ष पहले RBI ने बैंकों को एटीएम कार्ड में बदलाव करने का आदेश जारी किया था. अब इंडिया पोस्‍ट ने इसी कड़ी में नया आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक 31 जनवरी के बाद उसके ग्राहकों के पुराने ATM कार्ड बंद हो सकते हैं. अब तक जिन ग्राहकों के पुराने एटीएम कार्ड नहीं बदले हैं उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारतीय डाक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में ग्राहकों को 31 जनवरी तक पुराने एटीएम कार्डों को अधिक सुरक्षित EMV चिप्स सक्षम एटीएम से बदलने के लिए कहा है.


डाक विभाग ने महीने के अंत से पहले यानी 31 जनवरी तक अपने मोबाइल नंबरों को अपडेट करने के लिए लोगों को सूचित किया है, जो ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे उनके एटीएम कार्ड ब्लॉक हो सकते हैं. भारतीय डाक ने कहा है कि ग्राहक 31 जनवरी से पहले अपने एटीएम कार्ड को अपने नजदीकी डाकघर शाखा में जाकर बदल सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं.


बता दें कि ग्राहक 20 रुपये की न्यूनतम जमा राशि देकर भारतीय डाक में बचत खाता खोल सकते हैं. चेक सुविधा वाले खातों में न्यूनतम 500 रुपये जमा करने की आवश्यकता होती है. डाक विभाग को इंडिया पोस्ट के नाम से भी जाना जाता है. डाकघर अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से प्रति दिन 25,000 रुपये तक की नकद निकासी की अनुमति देता है.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली चुनाव: आपका वोट संदेश देगा कि भारत शाहीन बाग के साथ या भारत माता के बेटों के साथ- अमित शाह


दिल्ली चुनाव: BJP उम्मीदवारों को समर्थन देगा अकाली दल, सुखबीर बादल बोले- गठबंधन में अब सब ठीक है