सब्जियों का राजा आलू देश की भर रहा तिजोरी, हर साल इतने अरब रुपये कमाती है सरकार
भारत ने साल 2023 में आलू के एक्सपोर्ट से 7 अरब रुपये कमाए. जबकि, साल 2022 में यह आंकड़ा 6.1 अरब रुपये था. आपको बता दें, भारत सबसे ज्यादा आलू नेपाल को एक्सपोर्ट करता है.
आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे कई तरह से और कई अलग-अलग सब्जियों के साथ इस्तेमाल किया जाता है. किसी को इसके पराठे पसंद होते हैं तो किसी को ये समोसे के अंदर पसंद होता है. वहीं कुछ लोगों को आलू की सब्जी भी अच्छी लगती है. खैर, आज इस खबर में हम आपको आलू की खासियत नहीं बल्कि, उससे सरकार हर साल कितना पैसा कमाती है ये बताएंगे.
सरकार हर साल कितना आलू एक्सपोर्ट करती है
कृषि मंत्रालय और एपीडा के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022-23 में भारत नें 47,41,612 क्विंटल आलू एक्सपोर्ट किया. वहीं 2024 की बात करें तो फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू एक्सपोर्ट करेगा. ये पिछले साल के 60.14 मिलियन टन से कम है.
आलू के एक्सपोर्ट से देश में कितना पैसा आता है
Statista की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने साल 2023 में आलू के एक्सपोर्ट से 7 अरब रुपये कमाए. जबकि, साल 2022 में यह आंकड़ा 6.1 अरब रुपये था. आपको बता दें, भारत सबसे ज्यादा आलू नेपाल को एक्सपोर्ट करता है. TrendEconomy की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में भारत ने नेपाल को पूरे आलू एक्सपोर्ट का 33 फीसदी हिस्सा निर्यात किया था. इस आलू की कीमत 34 मिलियन यूएस डॉलर थी.
इसके बाद दूसरे नंबर पर ओमान था. भारत ने ओमान को 11.8 मिलियन डॉलर के आलू निर्यात किए थे. तीसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जिसे भारत नें 10.4 मिलियन डॉलर के आलू एक्सपोर्ट किए थे. इसके बाद नंबर आता है, सऊदी अरब का. सऊदी अरब को भारत ने 10 मिलियन डॉलर के आलू निर्यात किए थे. आपको बता दें, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आलू उत्पादक देश भारत लगभग 35 देशों को आलू एक्सपोर्ट करता है.
भारत में कहां होता है सबसे ज्यादा आलू
देश में ऐसे 8 राज्य हैं जहां आलू की खेती सबसे ज्यादा होती है. इसमें पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश है. देश में कुल आलू के उत्पादन का 27.43 फीसदी हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश से आता है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. पश्चिम बंगाल में कुल आलू के उत्पादन का 25.78 फीसदी हिस्सा पैदा होता है. तीसरे नंबर पर बिहार है. बिहार में देश के कुल आलू के उत्पादन का 15.97 फीसदी हिस्सा पैदा होता है. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और असम में भी आलू की खूब पैदावार होती है.
ये भी पढ़ें: Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर शेयर में रहेगी और तेजी, कंपनी के मालिक हैं मुकेश अंबानी के समधी