Retirement Income Systems: ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में भारत का स्थान जानकर चौंक जाएंगे, पेंशनधारियों की स्थिति कैसी है- जानें
Retirement Income Systems: ग्लोबल पेंशन इंडेक्स ने दुनिया भर में 47 रिटायरमेंट इनकम सिस्टम्स की तुलना की है और दुनिया की 64 प्रतिशत आबादी को कवर किया है.
Retirement Income Systems: देश में रिटायरमेंट के बाद काफी बुजुर्ग अपने शौक के लिए समय देना पसंद करते हैं और कुछ का मानना है कि परिवार के साथ फुरसत के पल बिताए जाएं. अब इसी से जुड़ी एक ऐसी रिपोर्ट आई है जो बताती है कि भारत में रिटायरमेंट सिस्टम किस स्तर पर चल रहा है और ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में भारत का कौनसा स्थान है.
47 देशों की लिस्ट में भारत का स्थान 45वां
मंगलवार को 15वीं मरकर सीएफए इंस्टीट्यूट ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (MCGPI) की एक रिपोर्ट आई है. इसमें कहा गया है कि यूं तो भारत में पिछले साल की तुलना में रिटायरमेंट सिस्टम में कुछ सुधार आया है लेकिन रिटायरमेंट इनकम सिस्टम एनालिसिस के मुताबिक 47 देशों की लिस्ट में भारत का स्थान 45वां है. जाहिर तौर पर इसे कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता है.
स्थिति में कुछ सुधार देखा गया है
भारत को साल 2022 में 44.5 से लेकर 45.9 की ओवरऑल इंडेक्स वैल्यू मिली थी जिसके जरिए 47 देशों के रिटायरमेंट इनकम स्टेटस एनालिसिस में देश को 45वां नंबर मिला है. स्थिरता और दक्षता के क्षेत्र में आने वाले सब-इंडाइसेज की स्थिति में सुधार के कारण ये आंकड़ा देखा गया है.
कौनसा देश है सबसे ऊपर
सूची में नीदरलैंड्स के पास ओवरऑल इंडेक्स वैल्यू में सबसे ज्यादा 85 की वैल्यू है. इसके बाद आइसलैंड है जो कि 83.5 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है. डेनमार्क के पास 81.3 का स्कोर है और ये तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में अर्जेंटीना सबसे निचले स्तर पर है और इसका स्कोर 42.3 पर है.
तीन नए रिटायरमेंट इनकम सिस्टम्स भी हुए शामिल
इस साल, ग्लोबल पेंशन इंडेक्स ने दुनिया भर में 47 रिटायरमेंट इनकम सिस्टम्स की तुलना की है और दुनिया की 64 प्रतिशत आबादी को कवर किया है. 2023 ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में तीन नए रिटायरमेंट इनकम सिस्टम्स को शामिल किया गया है जिनके नाम बोत्सवाना, क्रोएशिया और कजाकिस्तान हैं.
ये भी पढ़ें