India Retail Industry: भारत का रिटेल उद्योग 2032 तक 2000 अरब डॉलर तक पहुंचेगा- रिपोर्ट में जताई गई उम्मीद
India Retail Industry: भारतीय अर्थव्यवस्था को खपत से बढ़ावा मिल रहा है और भारतीय खुदरा उद्योग का आकार अगले 10 वर्षों में लगभग 2,000 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा.
![India Retail Industry: भारत का रिटेल उद्योग 2032 तक 2000 अरब डॉलर तक पहुंचेगा- रिपोर्ट में जताई गई उम्मीद India Retail Industry will become 2000 billion dollar Segment due to pre covid growth India Retail Industry: भारत का रिटेल उद्योग 2032 तक 2000 अरब डॉलर तक पहुंचेगा- रिपोर्ट में जताई गई उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/31d1a129929481c70a12c0bb0a69573c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Retail Industry: देश का खुदरा उद्योग महामारी के प्रकोप से उबरने के बाद एक बार फिर वृद्धि के रास्ते पर चल पड़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उद्योग का आकार 10 फीसदी वार्षिक वृद्धि के साथ 2032 तक बढ़कर 2,000 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा.
कई सेगमेंट कोविड से पहले के स्तर से उबरे
बीसीजी-आरएआई की रिपोर्ट के अनुसार खाद्य और किराना, रेस्तरां और त्वरित सेवा रेस्टोरेंट (क्यूएसआर), और टिकाऊ उपभोक्ता सामान जैसे कुछ खंड कोविड से पहले के स्तर से उबर गए हैं, जबकि आभूषण, परिधान और फुटवियर जैसे खंड पूरी तरह से पुनरुद्धार की राह पर हैं.
भारतीय अर्थव्यवस्था को खपत से बढ़ावा मिल रहा
बीसीजी के प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ भागीदार अभीक सिंघी ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था को खपत से बढ़ावा मिल रहा है और हम देख रहे हैं कि कोविड महामारी के चलते दो साल के ठहराव के बाद खपत में वृद्धि सकारात्मक हो गई है.’’ उन्होंने कहा कि भारतीय खुदरा उद्योग का आकार अगले 10 वर्षों में लगभग 2,000 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा. सिंघी के मुताबिक, अगले दशक में संगठित खुदरा विक्रेता ऑफलाइन और ऑनलाइन, जैसे सभी प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
खपत 17 फीसदी की दर से बढ़ रही- रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, भारत की खपत महामारी से पहले लगभग 12 फीसदी की दर से बढ़ रही थी और महामारी के दौरान नकारात्मक क्षेत्र में चली गई थी. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अब खपत 17 फीसदी की दर से बढ़ने के साथ महामारी-पूर्व के स्तर को पार कर गई है.
ये भी पढ़ें
Gold Demand: भारत में सोने की मांग 18 फीसदी घटकर 135.5 टन रही, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने दिया आंकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)