Global Innovation Index 2023 Ranking: नीति आयोग भारत के ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 की शुरुआत का मेजबान होगा. वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 रैंकिंग में 132 अर्थव्यवस्थाओं में से भारत का 40वां स्थान बरकरार है. 2015 में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) में भारत 81वें स्थान पर था जो 2023 में सुधरकर 40वें स्थान पर पहुंच गया है.


इनोवेटिव इको-सिस्टम का हो रहा विस्तार


नीति आयोग के मुताबिक कोविड महामारी से पैदा हुए अभूतपूर्व संकट के खिलाफ हमारी लड़ाई में इनोवेशन सबसे आगे रहा है और देश को महामारी से संभलने की सामर्थ्‍य में यह निर्णायक होगा. नीति आयोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बायो टेक्नोलॉजी, नैनो टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष, ऑल्टरनेटिव एनर्जी सोर्स आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पॉलिसी बेस्ड इनोवेशन के लिए बेहतर राष्ट्रीय प्रयास सुनिश्चित करने के लिए काफी कोशिशें कर रहा है. इसने राज्यों और जिलों में इनोवेटिव इको-सिस्टम के विस्तार में भी भूमिका निभाई है. नीति आयोग ने जीआईआई सहित वर्ल्ड रैंकिंग में भारत की स्थिति की निगरानी और मूल्यांकन पर निरंतर जोर दिया है.


नीति आयोग 29 सितंबर, 2023 को जीआईआई 2023 के भारत शुभारंभ की मेजबानी कर रहा 


भारतीय उद्योग परिसंघ या कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीआईआई) भी इनोवेशन ड्रिवन इकोनॉमी की दिशा में भारत की यात्रा में मदद कर रहा है. इस साल सीआईआई और वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूआईपीओ) के साथ साझेदारी में, नीति आयोग 29 सितंबर, 2023 को जीआईआई 2023 के भारत शुभारंभ की मेजबानी कर रहा है.


देश में जीआईआई रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है 


जीआईआई रैंकिंग में लगातार सुधार अपार ज्ञान पूंजी, जीवंत स्टार्ट-अप ईको सिस्‍टम और सार्वजनिक और निजी अनुसंधान संगठनों द्वारा किए गए अद्भुत कार्यों की वजह से है. साइंस एंड टेक्वोलॉजी विभाग जैसे वैज्ञानिक विभाग सहित सरकार के सभी विभागों जैसे कि बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट, स्पेस डिपार्टमेंट और न्यूक्लियर एनर्जी डिपार्टमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग ने नेशनल इनोवेशन ईको सिस्‍टम को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सबसे अहम बात यह है कि अटल इनोवेशन मिशन ने इनोवेशन इकोसिस्टम के विस्तार में प्रमुख भूमिका निभाई है.


ये भी पढ़ें


Health Insurance: बीमा कंपनी ने हेल्थ इंश्योरेंस को कर दिया है रिजेक्ट, जानें ग्राहकों के पास हैं कौन से अधिकार