India's export: अक्टूबर में 42.33 फीसदी बढ़ा देश का निर्यात, जानें क्या रहा व्यापार घाटे का हाल?
India's Export: भारत का वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर में 42.33 फीसदी बढ़कर 35.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से ये जानकारी मिली है-
India's Export Rise: भारत का वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर में 42.33 फीसदी बढ़कर 35.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सरकार द्वारा सोमवार को जारी शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. अक्टूबर, 2020 में निर्यात 24.92 अरब डॉलर और अक्टूबर, 2019 में 26.23 अरब डॉलर रहा था. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, "अक्टूबर, 2021 में भारत का वस्तुओं का निर्यात 35.47 अरब डॉलर रहा, जो अक्टूबर, 2020 के 24.92 अरब डॉलर से 42.33 फीसदी और अक्टूबर, 2019 के 26.23 अरब डॉलर से 35.21 फीसदी अधिक है."
जानें कितना रहा व्यापार घाटा?
इस दौरान देश का आयात भी अक्टूबर, 2020 के 34.07 अरब डॉलर से 62.49 फीसदी बढ़कर 55.37 अरब डॉलर हो गया. यह अक्टूबर, 2019 में 37.99 अरब डॉलर था. आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर, 2021 में व्यापार घाटा 19.9 अरब डॉलर और अप्रैल-अक्टूबर, 2021 के दौरान 98.71 अरब डॉलर रहा.
सोने का आयात बढ़ा
आपको बता दें इस साल अक्टूबर में सोने का आयात 5.1 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले 2.49 अरब डॉलर था. इसमें 104.25 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
क्यों बढ़ता है व्यापार घाटा?
आपको बता दें अगर देश का व्यापार घाटा बढ़ता है तो इसका मतलब यह होता है कि देश ने निर्यात के मुकाबले आयात ज्यादा किया है. वहीं, अगर किसी भी देश का व्यापार घाटा लंबे समय तक बढ़ता रहेगा तो वह उस देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर नहीं है.
खर्च करना पड़ता है ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार
आपको बता दें व्यापार घाटा बढ़ने की वजह से देश को विदेशी मुद्रा भंडार ज्यादा खर्च करना पड़ता है. दरअसल, निर्यात के जरिये विदेशी मुद्रा अर्जित की जाती है जबकि आयात की स्थिति में इसके उलट होता है। आयात में विदेशी मुद्रा भंडार खर्च होते हैं.
यह भी पढ़ें:
PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, दिवाली पर आपको भी है पैसों की जरूरत तो सिर्फ इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल, मिलेगा पैसा!