India's Export: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश से वस्तुओं के निर्यात का आंकड़ा चालू वित्त वर्ष में अब तक 380 अरब अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो चुका है और 2021-22 में इसके 410 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और कनाडा ने एक मुक्त व्यापार समझौते के लिए औपचारिक रूप से बातचीत फिर से शुरू की है. इसे आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) का नाम दिया गया है.
जानें क्या बोले पीयूष गोयल?
गोयल ने कनाडा की अपनी समकक्ष मैरी एनजी के सम्मान में आयोजित एक रात्रिभोज में कहा, ‘‘सात मार्च 2022 तक, हमारा वस्तुओं का निर्यात 380 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है. उम्मीद है कि वित्त वर्ष के अंत तक ये 410 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा. हमारा सेवाओं का निर्यात रिकॉर्ड 240 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहेगा.’’
शुरुआती 9 महीने में कैसा रहा निर्यात?
आपको बता दें चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों अप्रैल-जनवरी में निर्यात 46.53 प्रतिशत बढ़कर 335.44 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 228.9 अरब डॉलर था.
रत्न और आभूषण का निर्यात
आपको बता दें चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) के दौरान देश का रत्न और आभूषण निर्यात 6.5 फीसदी बढ़कर 32.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया. उद्योग संगठन रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने इसकी जानकारी दी थी. इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दस महीनों में रत्न और आभूषण निर्यात 30.40 अरब डॉलर रहा था.
जानें क्या है सरकार का फोकस?
पीयूष गोयल ने 'IIJS सिग्नेचर 2022' के सालाना समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना चाहता है लिहाजा घरेलू एवं निर्यात वृद्धि दोनों पर ही खास ध्यान रहेगा. गोयल ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में रत्न एवं आभूषण क्षेत्र का योगदान सात प्रतिशत है और इसमें करीब 50 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है. उन्होंने कहा, "बजट 2022 ने इस क्षेत्र की वृद्धि और वैश्विक रत्न एवं आभूषण कारोबार में भारत की मौजूदगी बढ़ाने की राह प्रशस्त की है."
यह भी पढ़ें:
Sri Lanka: पेट्रोल 50 रुपये और डीजल 75 रुपये लीटर हुआ महंगा, यहां इंडियन ऑयल ने फ्यूल कीमतों में किया भारी इजाफा
Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी 24 मार्च को ला रही FPO, 4300 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान