India Exports January 2023: देश के निर्यात कारोबार (India Export) से जुड़ी बुरी खबर आ रही है. केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) ने बुधवार को एक्सपोर्ट से जुड़े आंकड़े जारी किए. भारत का निर्यात जनवरी के महीने में 6.58 प्रतिशत घटकर 32.91 अरब डॉलर पर पहुंचा गया है. यह पिछले 12 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. जानिए निर्यात में कितनी गिरावट आई है.


1 साल के सबसे निचले स्तर पर


भारत में तैयार वस्तुओं का निर्यात जनवरी माह 2023 में 6.58 प्रतिशत कम हुआ है. जो कि 32.91 अरब डॉलर पर है. पिछले साल जनवरी, 2022 में निर्यात 35.23 अरब डॉलर हुआ था. वहीं जनवरी, 2023 में व्यापार घाटा कम होकर 17.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. जो पिछले 1 साल के सबसे निचले स्तर पर रहा है.


क्या कहते हैं आंकड़े 


वाणिज्य मंत्रालय से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार, पिछले महीने एक्सपोर्ट 3.63 प्रतिशत से घटकर 50.66 अरब डॉलर पर पहुंचा है. यह जनवरी, 2022 में 52.57 अरब डॉलर रहा था. देश का वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह यानी अप्रैल, 2022-जनवरी, 2023 के दौरान 8.51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 369.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इस दौरान आयात 21.89 प्रतिशत बढ़कर 602.20 अरब डॉलर पर रहा है. वही पिछले 10 माह में व्यापार घाटा 233 अरब डॉलर रहा है. देश का निर्यात दिसंबर, 2022 में 12.2 प्रतिशत घटकर 34.48 अरब डॉलर रहा था. जनवरी, 2022 में व्यापार घाटा 17.42 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.


रत्न-आभूषण पर कितना रहा असर 


चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 10 महीने में निर्यात काफी कम हो गया है. निर्यात में इंजीनियरिंग सामान, लोहे का सरिया, प्लास्टिक और लिनोलियम, रत्न और आभूषण शामिल हैं. अप्रैल-दिसंबर के दौरान इंजीनियरिंग निर्यात 3.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.27 अरब रह गया है. इस दौरान रत्न और आभूषणों का निर्यात 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.61 अरब डॉलर रह गया है. 


मंदी के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ एक्सपोर्ट 


भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry) की निर्यात और आयात पर राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन संजय बुधिया का कहना है कि, चालू वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान विपरीत वैश्विक परिस्थितियों, राजनीतिक अस्थिरता और बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी के बावजूद, देश के वस्तुओं के निर्यात ने रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है.


ये भी पढ़ें- Import From Russia: 10 महीने से भारत का चौथा सबसे बड़ा आयातक देश बना रूस, 384 फीसदी बढ़ा कारोबार