India's Export: 1 से 14 दिसंबर के बीच 44 फीसदी बढ़ा देश का निर्यात, चालू वित्त वर्ष में बन सकता है नया रिकॉर्ड
India's Exports in December 2021: देश का निर्यात 1 से 14 दिसंबर के दौरान सालाना आधार पर 44.41 फीसदी बढ़कर 16.46 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
India's Exports in December 2021: देश का निर्यात 1 से 14 दिसंबर के दौरान सालाना आधार पर 44.41 फीसदी बढ़कर 16.46 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इस अवधि में आयात 42.57 फीसदी बढ़कर 27.53 अरब डॉलर रहा. वहीं, नवंबर में 27.16 फीसदी बढ़कर 30.04 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
नवंबर 2020 में निर्यात 23.62 अरब डॉलर
आपको बता दें नवंबर, 2020 में निर्यात 23.62 अरब डॉलर रहा था. आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में आयात 56.58 फीसदी के उछाल से 52.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया. एक साल पहले समान महीने में आयात 33.81 अरब डॉलर रहा था.
पेट्रोलियम के अलावा सभी में हुआ इजाफा
आंकड़ों के मुताबिक, पेट्रोलियम को छोड़कर अन्य आयात भी एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 32.90 फीसदी बढ़ा है. वहीं, 2019-20 की समान अवधि की तुलना में इसमें 48.47 फीसदी का इजाफा हुआ है.
400 अरब डॉलर का बन सकता है रिकॉर्ड
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि निर्यात में तेज इजाफे को देखते हुए देश से वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने की उम्मीद है. प्रारंभिक व्यापार आंकड़ों के मुताबिक, देश में वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-नवंबर के दौरान 262.46 अरब डॉलर रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 174.15 अरब डॉलर के मुकाबले 50.71 फीसदी अधिक है.
यह भी पढ़ें:
Reserve Bank ने PNB और ICICI Bank पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, जानें ग्राहकों के पैसे पर क्या होगा असर?