India's Exports Rise: नवंबर में निर्यात 27 फीसदी बढ़कर हुआ 30.04 अरब डॉलर, व्यापार घाटे में भी हुआ इजाफा
India's Exports in November: देश का निर्यात नवंबर में 27.16 फीसदी बढ़कर 30.04 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
![India's Exports Rise: नवंबर में निर्यात 27 फीसदी बढ़कर हुआ 30.04 अरब डॉलर, व्यापार घाटे में भी हुआ इजाफा India's Exports rise 27 percent in November and trade deficit reach 22.91 billion dollar India's Exports Rise: नवंबर में निर्यात 27 फीसदी बढ़कर हुआ 30.04 अरब डॉलर, व्यापार घाटे में भी हुआ इजाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/42cff2323441e117ee97501df47bc17b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India's Exports And Trade Deficit: देश का निर्यात नवंबर में 27.16 फीसदी बढ़कर 30.04 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की वजह से निर्यात बढ़ा है. नवंबर, 2020 में निर्यात 23.62 अरब डॉलर रहा था. आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में आयात 56.58 फीसदी के उछाल से 52.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया. एक साल पहले समान महीने में आयात 33.81 अरब डॉलर रहा था.
नवंबर में व्यापार घाटा 22.91 अरब डॉलर
आपको बता दें माह के दौरान सोने का आयात करीब 40 फीसदी के उछाल के साथ 4.22 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 3.02 अरब डॉलर रहा था. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में व्यापार घाटा 22.91 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 10.19 अरब डॉलर था.
अप्रैल-नवंबर में 51.34 फीसदी बढ़ा निर्यात
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह अप्रैल-नवंबर में वस्तुओं का निर्यात 51.34 फीसदी बढ़कर 263.57 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 174.16 अरब डॉलर रहा था. वित्त वर्ष के पहले आठ माह में आयात 74.84 फीसदी के उछाल के साथ 384.34 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 219.82 अरब डॉलर था.
व्यापारा घाटा 164 फीसदी बढ़ा
मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल-नवंबर में व्यापार घाटा 164.49 फीसदी बढ़कर 120.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 45.66 अरब डॉलर रहा था. नवंबर में पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात सालाना आधार पर 154.22 फीसदी बढ़कर 3.95 अरब डॉलर रहा. इंजीनियरिंग सामान का निर्यात 37 फीसदी बढ़कर आठ अरब डॉलर रहा.
इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात बढ़ा
आंकड़ों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात नवंबर, 2020 के 1.12 अरब डॉलर से बढ़कर समीक्षाधीन महीने में 1.45 अरब डॉलर हो गया, जो 29.83 फीसदी की वृद्धि है. आयात की बात की जाए, तो कोयला, कोक और ब्रिकेट्स का आयात नवंबर में 135.81 फीसदी बढ़कर 3.57 अरब डॉलर रहा. पेट्रोलियम, कच्चे तेल और उत्पादों का आयात भी 132.43 फीसदी बढ़कर 14.67 अरब डॉलर हो गया.
वनस्पति तेल का आयात बढ़ा
वनस्पति तेल का आयात 78.82 फीसदी बढ़कर 1.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया. नवंबर, 2021 के लिए सेवाओं के निर्यात का अनुमानित मूल्य 20.33 अरब डॉलर था, जो पिछले साल के इसी महीने के 17.39 अरब डॉलर से 16.88 फीसदी अधिक है. सेवाओं के आयात का अनुमानित मूल्य 11.81 अरब डॉलर रहा. यह नवंबर, 2020 के 9.78 अरब डॉलर की तुलना में 20.71 फीसदी की वृद्धि है.
नवंबर में कुल निर्यात 50.36 अरब रहा
नवंबर में भारत का कुल निर्यात 50.36 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 22.80 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. नवंबर में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात 22.26 फीसदी बढ़कर 23.68 अरब डॉलर हो गया. गैर-पेट्रोलियम, गैर-रत्न और आभूषण (सोना, चांदी और कीमती धातु) का आयात 31.82 डॉलर रहा. यह नवंबर, 2020 के 22.63 अरब डॉलर से 40.64 फीसदी अधिक है.
यह भी पढ़ें:
Indian Railways: 15 से 25 दिसंबर तक रद्द हो गईं ये ट्रेनें, आपने भी कराया है टिकट तो जल्दी से चेक कर लें गाड़ी नंबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)