India Forex Reserves: एक हफ्ते में 11 अरब डॉलर के उछाल के साथ तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार
RBI Data: बीते चार हफ्ते से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी आई है और बढ़कर 561.16 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है.
![India Forex Reserves: एक हफ्ते में 11 अरब डॉलर के उछाल के साथ तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार India's forex reserves rise for fourth week, hit over 3-month high To 561 Billion Dollars India Forex Reserves: एक हफ्ते में 11 अरब डॉलर के उछाल के साथ तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/45a1a3e58407dab7484078df3e54a2aa1669385911153314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Forex Reserves Data: लगातार चौथे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी आई है और ये बढ़कर 561.16 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) के आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक 2 दिसंबर,2022 को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 11.02 अरब डॉलर की उछाल के साथ 561.16 अरब डॉलर रहा है जो 25 नवंबर को खत्म हफ्ते में 550.14 अरब डॉलर रहा था. हालांकि साल की शुरूआत में रहे 632.7 अरब डॉलर के भंडार से ये अभी भी कम है.
आरबीआई ने करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को थामने के लिए आरबीआई ने डॉलर बेचा था जिसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार में कमी देखने को मिली थी. लेकिन अब 2 दिसंबर को खत्म होने वाले हफ्ते में ये अब 561.16 अरब डॉलर रहा है. विदेशी करेंसी एसेट्स भी 2 दिसंबर को खत्म हफ्ते में9.694 अरब डॉलर के उछाल के साथ 496.984 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. हालांकि गोल्ड रिजर्व 1.086 अरब डॉलर के उछाल के साथ 41.025 अरब डॉलर रहा है. वहीं आईएमएफ के पास जमा फंड में 75 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 5.108 अरब डॉलर रहा है.
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़े इजाफे की वजहों पर नजर डालें तो माना जा रहा है कि हाल के दिनों में आरबीआई ने डॉलर की जबरदस्त खरीदारी की है. वहीं अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर रहा था लेकिन रुपये को गिरने से बचाने के लिए आरबीआई डॉलर बेचती रही है.
बुधवार 8 दिसंबर, 2022 को मॉनिटरी पॉलिसी के एलान के दौरान आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा डॉलर की मजबूती के बाद भी बाकी करेंसी के मुकाबले रुपये कम गिरा है और विदेशी मुद्रा भंडार भी संतोषजनक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)