India's GDP Growth: आज चालू वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी (GDP) का आंकड़ा जारी हो गया है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत की जीडीपी 5.4 फीसदी बढ़ी है. आपको बता दें मौजूदा वित्त वर्ष के पहली तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर (GDP) 8.4 फीसदी रही थी जबकि पहली तिमाही में जीडीपी 20.1 फीसदी रही थी. 


सांख्यिकी मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
आपको बता दें ठीक एक साल पहले दिसंबर तिमाही में भारत का ग्रोथ रेट 0.40 फीसदी रहा था. इस तिमाही में ग्रोथ की रफ्तार में सुस्ती देखने को मिली है. सांख्यिकी मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की जीडीपी वित्तवर्ष 2022 में 8.9 फीसदी बढ़ने की संभावना है. 



तीसरी लहर की वजह से आई सुस्ती
कोरोना की तीसरी लहर की वजह से इकोनॉमी की रफ्तार में सुस्ती देखने को मिली है. कृषि क्षेत्र का विकास दर तीसरी तिमाही में 7.4 फीसदी रहा था. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 4.7 फीसदी रही, कंस्ट्रक्शन सेक्टर की विकास दर 9.8 फीसदी और होटल ट्रांसपोर्ट सेक्टर की विकास दर 4.2 फीसदी रही थी. 


SBI के मुताबिक 5.8 फीसदी से हो सकती है ग्रोथ
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 5.8 फीसदी की दर से बढ़ सकता है. SBI द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, "SBI नाउकास्टिंग मॉडल के अनुसार वित्तवर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 5.8 फीसदी रहेगी. पूरे वर्ष की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 8.8 फीसदी है. 


बार्कलेज ने रखा 6.6 फीसदी का अनुमान
आपको बता दें बार्कलेज ने इस तिमाही के लिए ग्रोथ रेट का अनुमान 6.6 फीसदी रखा था. बार्कलेज के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट 10 फीसदी रह सकता है. 



 यह भी पढ़ें: 
Indian Railway: 1 मार्च से रेलवे करने जा रहा ये काम, करोड़ों यात्रियों को मिलेगी राहत, जानें क्या है प्लान?


EPF Interest Rate: होली से पहले मिलेगी बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार जल्द बढ़ाने वाली है EPF पर ब्याज, जानें किस दिन होगा ऐलान?