Vivek Express: भारत की सबसे 'लंबी दूरी' की ट्रेन विवेक एक्सप्रेस अब हफ्ते में चलेगी 4 दिन, यहां जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल
Vivek Express: विवेक एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे द्वारा 19 नवंबर, 2011 को शुरू किया गया था. यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली और सबसे ज्यादा समय तक यात्रा करने वाली ट्रेन है.
Vivek Express: सभी लोगों ने अपने जीवन में एक बार जरूर ट्रेन से यात्रा की होगी. इंडियन रेलवे (Indian Railway) का नाम दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में से एक में है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं. आपने भी कई बार ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा की होगी, लेकिन क्या आपको देश की सबसे लंबी दूरी (India’s longest Train) की ट्रेन के बारे में जानकारी है. यह ट्रेन है 'विवेक एक्सप्रेस' (Vivek Express). यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बीच चलती है. अब नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने यह तय किया है कि अब यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलने के बजाय 4 दिन ऑपरेट करेगी. 'विवेक एक्सप्रेस' डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच पूरे 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस पूरी यात्रा में ट्रेन कुल 9 राज्यों को पार करती है. यह पूरी यात्रा कुल 74 घंटे और 35 मिनट की है.
कब शुरू हुई थी 'विवेक एक्सप्रेस'?
आपको बता दें कि विवेक एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे द्वारा 19 नवंबर, 2011 को शुरू किया गया था. यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी और सबसे ज्यादा समय तक यात्रा करने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन कुल 59 स्टेशनों पर रुकते हुए अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचती है. पहले विवेक एक्सप्रेस हफ्ते में केवल दो बार चलती थी जिसे अब बढ़ाकर 4 बार कर दिया गया है.
जानें किस-किस दिन चलेगी ट्रेन-
फिलहाल यह ट्रेन डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस (15906) हफ्ते में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को चलती है, लेकिन अब यह हफ्ते में चार दिन यानी शनिवार, रविवार के साथ-साथ मंगलवार और गुरुवार को भी चलेगी. वहीं कन्याकुमारी से यह ट्रेन डिब्रूगढ़ (Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express) के लिए बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी. ट्रेन का नया टाइम टेबल 11 मई, 2023 को से लागू होगा.
करीब 75 घंटे में पूरी होगी यात्रा
विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच यह ट्रेन 74 घंटे और 35 मिनट में अपनी यात्रा को पूरा करेगी. यह ट्रेन 19.25 मिनट पर डिब्रूगढ़ से चलकर चौथे दिन 22 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है. वहीं कन्याकुमारी से 17.20 मिनट पर चलकर यह ट्रेन डिब्रूगढ़ 20.50 मिनट पर चौथे दिन पहुंचती है. इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं जिसमें एसी टायर 2 और 3 कोच लगे हुए हैं. इसके साथ ही स्लीपर और जनरल कोच भी ट्रेन में लगे हुए हैं. अगर आप डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच एसी 2 का किराया 4,450 रुपये है. वहीं एसी 3 का किराया 3,015 रुपये और स्लीपर का किराया है 1,185 रुपये.
ये भी पढ़ें-
Ashneer Grover के स्टार्टअप में हो रही नई हायरिंग, 5 साल काम करने वालों को मिलेगी मर्सिडीज