India's Richest Woman: देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल की संपत्ति में बीते दो सालों में तीन गुना बढ़ गई है. 2020 में सावित्री जिंदल की संपत्ति 4.8 अरब डॉलर हुआ करती थी जो 2022 में बढ़कर करीब 18 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. फोर्ब्स के मुताबिक सावित्री जिंदल बीते कई दशकों से भारत की सबसे अमीर महिला हैं. दुनिया की अमीरों की सूची में सावित्री जिंदल 2020 में 349 स्थान से 126वें स्थान पर आ गई हैं. उनके बाद बायोकॉन की किरण मजमूदार शॉ और कृष्णा गोदरेज का स्थान आता है. 


कौन है सावित्री जिंदल
सावित्री जिंदल ने उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए कॉलेज नहीं गई लेकिन 55 वर्ष उम्र में 2005 में अपने पति ओ पी जिंदल के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद उन्होंने जिंदल समूह के कारोबार को संभाला और समूह की चेयरमैन भी रही हैं. सावित्री जिंदल ने तो कारोबार संभाला साथ ही राजनीति में भी उन्होंने किस्मत आजमाया है. हरियाणा विधानसभा की सदस्य होने के साथ ही वें हरियाणा सरकार में मंत्री भी रही हैं. असम के तिनसुकिया जिले में सावित्री जिंदल का 1950 में जन्म हुआ था. ओ पी जिंदल से उनकी शादी हुई और उनके नौ बच्चे हैं. 


सावित्री जिंदल के बड़े बेटे सज्जन जिंदल जेएसडब्ल्यु ग्रुप संभाल रहे हैं. मुख्यतौर पर वे स्टील, सीमेंट के कारोबार से जुड़े हैं. तो छोटे बेचे नवीन जिंदल जेएसपीएल यानि  जिंदल स्टील पावर लिमिटेड कंपनी संभाल रहे हैं. दोनों ही अपने अपने क्षेत्र के सफल कारोबारी हैं. 


ये भी पढ़ें


GST Rate Hike: पैक्ड फूड पर 5% GST के फैसले पर वित्त मंत्री की सफाई, गैर-बीजेपी शाषित राज्यों की सहमति से हुआ फैसला


Explained: 80 के नीचे रुपया, जानिए कमजोर रुपये और मजबूत डॉलर से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती या होगा नुकसान?