PMI Sector Growth in July 2022: सर्विस सेक्टर की गतिविधियों (India's services sector growth) की रफ्तार जुलाई महीने में धीमी हो गई है. प्रतिस्पर्धी दबाव, ऊंची मुद्रास्फीति और प्रतिकूल मौसम की वजह से डिमांड प्रभावित हुई है. मंथली सर्वे में इस बारे में जानकारी दी गई  है. एसएंडपी ग्लोबल का भारत सेवा पीएमआई व्यवसाय गतिविधि सूचकांक जुलाई में घटकर में 55.5 हो गया, जो जून में 59.2 था.


4 महीने में हुई सबसे कम ग्रोथ
आपको बता दें यह चार महीने में सबसे कम गति की ग्रोथ को दिखाता है. यह लगातार 12वां महीना है, जब सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में विस्तार हुआ है. 


50 से ऊपर पीएमआई दिखाता है विस्तार
परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) की भाषा में 50 से अधिक अंक का मतलब है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है.


जुलाई महीने में बिक्री रही अच्छी
सर्वे के मुताबिक, जिन सेवा प्रदाताओं ने जुलाई के महीने में बिक्री अच्छी रहने की जानकारी दी है उन्होंने इसकी वजह मांग की अनुकूल परिस्थितियां और विज्ञापन का लाभ मिलने की बात कही है. हालांकि, सर्वे के भागीदारों ने कहा कि तीव्र प्रतिस्पर्धा और प्रतिकूल मौसम के कारण वृद्धि प्रभावित हुई.


एसएंडपी ग्लोबल ने दी जानकारी
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की आर्थिक संयुक्त निदेशक पोलियाना डी लीमा ने कहा कि प्रतिस्पर्धी दबाव, ऊंची मुद्रास्फीति और प्रतिकूल मौसम की वजह से मांग प्रभावित हुई और परिणामस्वरूप भारत की सेवा अर्थव्यवस्था की गति खासी कम हुई है. एसएंडपी ग्लोबल भारत समग्र पीएमआई उत्पादन सूचकांक जून के 58.2 से गिरकर जुलाई में 56.6 हो गया जो मार्च के बाद से सबसे कम वृद्धि दर्शाता है.


यह भी पढ़ें:
IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर


DA Hike News Update: चुनाव में पहले सरकारी कर्मचारियों को सौगात, 5 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता!