भारत की अर्थव्यवस्था के लिए नए साल की शानदार शुरुआत हुई है. भारतीय अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले सर्विस सेक्टर में साल के पहले महीने के दौरान रिकवरी की रफ्तार न सिर्फ बरकरार रही, बल्कि पहले से तेज भी हो गई. इस तरह सर्विस सेक्टर की गतिविधियां जनवरी 2024 के दौरान 6 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं.
जनवरी में पीएमआई का आंकड़ा
आज जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2024 में सर्विस सेक्टर का पीएमआई 61.8 पर पहुंच गया. यह पिछले छह महीने में पीएमआई का सबसे अच्छा आंकड़ा है. सर्विस सेक्टर को मजबूत डिमांड से मदद मिली है. यही कारण है कि सर्विस पीएमआई अनुमानों से भी बेहतर रहा है. इससे पहले जनवरी महीने में सर्विस पीएमआई 61.2 रहने का अनुमान दिया जा रहा था.
दिसंबर में भी हुआ था सुधार
इससे पहले दिसंबर महीने के दौरान सर्विस सेक्टर में रिकवरी देखने को मिली थी. दिसंबर 2023 में भारत के सर्विस सेक्टर का पीएमआई 59 पर रहा था, जो 3 महीने में सबसे अच्छा था. उससे पहले नवंबर महीने में सर्विस सेक्टर का ये अहम सूचकांक गिरकर 56.9 पर चला आया था, जो 1 साल का सबसे निचला स्तर था.
लगातार 30वें महीने बनी रही ग्रोथ
भारत के सर्विस सेक्टर का पीएमआई लगातार 30 महीने से ग्रोथ की राह पर बना हुआ है. पीएमआई के 50 से ऊपर होने का मतलब सेक्टर में ग्रोथ बरकरार होने से होता है. वहीं 50 से कम पीएमआई होने पर पता चलता है कि सेक्टर में संकुचन हुआ है. दिसंबर से पहले के कुछ महीने के दौरान सर्विस सेक्टर का पीएमआई कम भले ही हुआ था, लेकिन 50 से ऊपर बना हुआ था. सर्विस सेक्टर का पीएमआई लगातार 30 महीने से 50 से ऊपर है.
कम्पोजिट पीएमआई में भी सुधार
इससे पहले जनवरी महीने के लिए मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं. जनवरी महीने में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 4 महीने में सबसे अच्छा रहा था. उसके बाद अब सर्विस पीएमआई 6 महीने में सबसे अच्छा है. इसके चलते जनवरी महीने में कम्पोजिट पीएमआई भी बढ़कर 6 महीने के उच्च स्तर 61.2 पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: टैक्स कटने के बाद भी मिल सकता है नोटिस, इनकम टैक्सपेयर्स के लिए आया ये अपडेट