केंद्र सरकार ने फ्रांस और अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को शुरू करने की इजाजत दे दी है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि जर्मनी और ब्रिटेन के लिए भी उड़ान की जल्द ही व्यवस्था की जाएगी.
एयर बबल के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी
एयर फ्रांस 28 उड़ानों का परिचालन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और पेरिस के लिए 18 जुलाई से 1 अगस्त के बीच करेगी. वहीं, अमेरिकी विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइन्स भारत और अमेरिका के लिए 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 18 उड़ानें भरेंगी. हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक नेवार्क और दिल्ली के बीच दैनिक सेवा होगी जबकि सैनफ्रांसिस्को और दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें भरेंगी. पुरी ने बताया कि भारत ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय एयर बबल के मंसूबे पर काम कर रहा है. इसके तहत दिल्ली और लंदन के बीच प्रतिदिन दो उड़ानें भरेंगी. इस सिलसिले में जर्मनी से भी अपील की गई है. फिलहाल जर्मनी की विमान सेवा कंपनी लुफ्थांसा के साथ बातचीत जारी है.
कोरोना महामारी के चलते बंद थी विमान सेवा
उन्होंने बताया कि एयर बबल की मांग बहुत ज्यादा है. मगर सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. आपको बता दें कि कुछ नियमों और प्रतिबंधों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल की व्यवस्था होती है. जिससे दो देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की इजाजत मिलती है. भारत से एयर इंडिया का विमान एयर बबल के तहत फ्रांस और अमेरिका के लिए शुरू होगा. मगर ये नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं होंगी. भारत ने कोरोना वायरस महामारी के चलते नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 23 मार्च से स्थगित कर दिया है. जबकि करीब दो महीने बाद घरेलू उड़ानों को 25 मई से शुरू किया गया है.
अगले महीने से शुरू हो सकता है राम मंदिर का निर्माण, पीएम को भी किया गया आमंत्रित: प्रवक्ता