India Shelter Finance: इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ बुधवार को खुल गया है. कंपनी का आईपीओ एनएसई (NSE) पर 620 रुपये में लिस्ट हुआ. बीएसई (BSE) पर इसकी ट्रेडिंग 24.28 फीसदी प्रीमियम के साथ 612.70 रुपये प्रति शेयर से शुरू हुई. इसने आईपीओ में पैसा लगाने वालों को 25 फीसदी प्रीमियम दिया.
1200 करोड़ का था आईपीओ
कंपनी का 1200 करोड़ रुपये का आईपीओ 15 से 18 दिसंबर के बीच खोला गया था. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस 493 रुपये फिक्स किया था. इस आईपीओ की निवेशकों में जबरदस्त मांग देखी गई थी और इसे 38.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी का ग्रे मार्केट प्राइस 161 रुपये के प्रीमियम तक चला गया था. आईपीओ आने से पहले ही कंपनी को एंकर निवेशकों से 360 करोड़ रुपये मिल गए थे.
लिस्टिंग के बाद शेयरों में आई गिरावट
हालांकि, मार्केट में उतरने के आधे घंटे के अंदर ही कंपनी के शेयर लगभग 8 फीसदी गिर चुके हैं. शुरुआती ट्रेड में जहां यह 612 रुपये पर था. अब यह बीएसई पर लगभग 8.11 फीसदी गिरकर 563 रुपये पर आ गया है. एनएसई पर भी कंपनी के शेयर 8.94 फीसदी गिरकर 564.60 रुपये पर आ गए हैं.
क्या राय है विशेषज्ञों की
इंडिया शेल्टर फाइनेंस के शेयरों को लेकर विशेषज्ञों की राय उत्साहजनक है. बाजार में शानदार लिस्टिंग के बाद उनकी सलाह है कि निवेशक कम से कम 50 फीसदी शेयर अपने पास बचाकर रखें. मुनाफा कमाने के लिए अगर वो चाहें तो 50 फीसदी शेयर बेच सकते हैं. यह कंपनी आगे भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है. तेजी से बढ़ती इस कंपनी की छोटे शहरों में मजबूत पकड़ है.
क्या करती है कंपनी
इंडिया शेल्टर एक रिटेल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. यह छोटे शहरों में प्रमुख रूप से स्वरोजगार करने वाले और पहली बार मकान खरीद रहे लोगों को कर्ज बांटती है. कंपनी के ग्राहक ज्यादातर निम्न और माध्यम आय वर्ग के परिवार होते हैं. इसकी 15 राज्यों में 203 ब्रांच हैं. राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात में इसकी मजबूत पकड़ हो चुकी है.
मुनाफे में चल रही इंडिया शेल्टर
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 155.3 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. यह पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा था. इसके अलावा कंपनी के राजस्व में भी 30.5 फीसदी का उछाल आया था और यह 584.5 करोड़ रुपये हो गया था. कंपनी होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के सेक्टर में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है.
ये भी पढ़ें