नई दिल्लीः वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक (ग्लोबल टैलेंट कम्पिटिटिव इंडेक्स) में भारत 3 स्थान पिछड़कर 92वें स्थान पर आ गया है. इस इंडेक्स में स्विट्जरलैंड टॉप नंबर पर है. वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक इस बात का सूचक है कि कौनसे देश प्रतिभाओं का विकास करते हैं, प्रतिभाओं को रोक पाने में सफल रहते हैं और उन्हें आकर्षित करते हैं.
स्विट्जरलैंड सूची में टॉप पर रहा, उसके बाद सिंगापुर दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है. आज इनसीड ने वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक सूची जारी की. सूची को एडेको ग्रुप और सिंगापुर के ह्यूमन कैपिटल लीडरशिप इंस्टिट्यूट के साथ भागीदारी में तैयार किया गया है.
ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) में भारत का स्थिति सबसे खराब है. भारत के पड़ोसी देश चीन का सूची में 54वां और रूस का 56वां स्थान है. सूची में दक्षिण अफ्रीका 67वें और ब्राजील 81वें स्थान पर है.
टॉप 10 में जो अन्य देश शामिल हैं उनमें अमेरिका चौथे, स्वीडन पांचवें, आस्ट्रेलिया छठे, लग्जमबर्ग सातवें, डेनमार्क आठवें, फिनलैंड नौवें और नॉर्वे दसवें स्थान पर है. पिछले साल भारत का इस सूची में 89वां स्थान था और इस बार ये 92वें स्थान पर है यानी भारत को 1 साल में 3 स्थान नीचे फिसल गया है.