भारत के घरेलू मूल्यों में साल दर साल गिरावट हो रही है जिसकी वजह से क्यू3 2020 में 54वें पायदान पर आ गया है. क्यू3 2019 में भारत 47वें पायदान पर था. अंतर्राष्ट्रीय संपत्ति के सलाहकार नाइट फ्रैंक के मुताबिक, भारत वैश्विक घरेलू मूल्य सूचकांक में सात पायदान की हानि हुई है, भारत ने 2020 की तीसरी तिमाही में क्यू3 2019 में 47वीं रैंक के मुकाबले क्यू3 2020 में 5 वीं रैंक हासिल की है.


इसके हिसाब से भारत के घरेलू मूल्य में 2.4% साल-दर-साल की गिरावट हुई है. ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स क्यू3 2020 की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के अलावा आयरलैंड, स्पेन और हांगकांग की तीसरी तिमाही के दौरान साल-दर-साल सबसे कमजोर मूल्य वृद्धि रही. क्यू3 2019 - क्यू3 2020 के 12-महीने के प्रतिशत परिवर्तन में 27.3% साल दर साल की कीमतों के साथ तुर्की ने वार्षिक रैंकिंग के टॉप पर बना हुआ है. तुर्की पिछले साल भी टॉप पर था.


दूसरे और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और लक्जमबर्ग


तुर्की के बाद न्यूजीलैंड 15.4% साल दर साल कीमत वृद्धि रही, जबकि तीसरे नंबर पर लक्जमबर्ग है जहां कीमतों में 13.4% की वृद्धि देखी गई. पिछली तिमाही क्यू2 2020 की तुलना में क्यू3 2020 में भारत 54वें स्थान पर अपरिवर्तित बना रहा. इस लिस्ट में 56 देश और क्षेत्रों को शामिल किया गया है. क्यू3 2020 में मोरक्को का प्रदर्शन सबसे ज्यादा कमजोर रहा. मोरक्को का घरेलू मूल्य 3.3% साल दर साल रहा.


कोरोना महामारी का असर


नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा," कोरोना महामारी के आर्थिक प्रभावों का मुकाबला करने के लिए, रियल एस्टेट डेवलपर्स ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अपनी मार्केटिंग रणनीतियों का नवाचार करना शुरू किया, जिसमें वित्तीय लाभ, छूट और आसान भुगतान विकल्प शामिल थे. जबकि समग्र अचल संपत्ति क्षेत्र की गतिशीलता निरंतर बनी हुई है, क्यू3 की 2020 में बिक्री में सार्थक सुधार हुआ है."


ये भी पढ़ें-


पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से जुड़ा नियम बदला, जान लें नहीं तो देना पड़ेगा चार्ज


जल्द रिटायरमेंट का बना रहे हैं प्लान, ये चार टिप्स करेंगे आपकी मदद