EY Working Pressure: ईवाई पुणे (EY Pune) में काम करने वाली 26 वर्षीय चार्टर्ड अकउंटेंट एना सेबेस्टियन पेराइल (Anna Sebastian Perayil) की मौत के लिए उनकी मां अनीता ऑगस्टीन (Anita Augustine) ने कंपनी में ओवरवर्क को जिम्मेदार ठहराया है. अब एना सेबेस्टियन पेराइल की मौत का संज्ञान भारत सरकार ने भी लिया है. सरकार ने अकाउंटिंग फर्म ईवाई (EY) में वर्किंग माहौल की जांच शुरू कर दी है. श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. 


मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एना सेबेस्टियन पेराइल की मौत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ये बेहद ही दुखद है और कई मोर्चों पर परेशान करने वाली बात है. उन्होंने लिखा, मैं भारत सरकार, श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया और शोभा करंदलाजे से एना सेबेस्टियन पेराइल की मां के असुरक्षित और प्रताड़ना वाले वर्किंग माहौल के आरोपों की जांच की मांग करता हूं जिसने एक युवती एना सेबेस्टियन पेराइल की जान ले ली जिसके पास अपना पूरा भविष्य था. 






राजीव चंद्रशेखर की इस मांग पर एक्स पर अपने जवाब में शोभा करंदलाजे ने लिखा, एना सेबेस्टियन पेराइल की मौत से मैं बेहद दुखी हूं. उन्होंने कहा, असुरक्षित और शोषण करने वाले वर्किंग माहौल के आरोपों की गहराई से जांच की जा रही है. शोभा करंदलाजे ने कहा, हम न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इस शिकायत का संज्ञान लिया है.  






इससे पहले ईवाई ने अपने बयान में कहा, हम अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. हम परिवार के पत्राचार को बेहद गंभीरता और संदेनशीलता के साथ ले रहे हैं. दरअसल चार्टर्ड अकउंटेंट एना सेबेस्टियन पेराइल ईवाई के पुणे स्थिर दफ्तर में काम कर रही थी. जुलाई महीने में एना की मौत हो गई. एना की मां अनीता ऑगस्टीन (Anita Augustine) ने ईवाई पुणे के बॉस राजीव मेमानी को भावुक ईमेल में लिखा कि कंपनी में मानव अधिकार से जुड़े वैल्यूज असलियत से कोसों दूर है. कंपनी में ओवरवर्क को अच्छा बताया जाता है. इसके चलते उनकी बेटी तनाव में रहने लगी थी. और ज्वॉइनिंग के 4 महीनों में ही उसकी मौत हो गई. अनीता ऑगस्टीन ने लिखा है कि उसे नींद कम आती थी. इसके बावजूद वह काम करती रही. अक्सर उसे ऑफिस का टाइम खत्म होते समय काम दिया जाता था. उनकी बेटी वीकेंड के अलावा घर से भी देर रात तक काम किया करती थी और कंपनी के अधिकारी उसका मजाक तक उड़ाया करते थे.  


ये भी पढ़ें 


Pune CA Death: पुणे में 'वर्कलोड' से 26 साल की CA की मौत, लड़की की मां का बॉस को लिखा ये पत्र कर देगा भावुक