Stock Market Closing On 3 October 2024: भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 का कारोबारी सत्र बेहद निराशाजनक रहा है. बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. बैंकिंग, आईटी और ऑटो स्टॉक्स में भारी बिकवाली रही है. बाजार में गिरावट की सुनामी का सामना मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स का भी करना पड़ा है. बाजार में कारोबार के खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 1769 अंकों की गिरावट के साथ 82,497 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 546 अंकों की गिरावट के साथ 25,250 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में सभी सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट रही. बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी बिकवाली देखी गई. निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल 12 शेयरों में से 11 गिरावट के साथ बंद हुए जबकि केवल एक शेयर में तेजी देखने को मिली है. निफ्टी बैंक 1077 अंक गिकर क्लोज हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एनर्जी, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1333 अंक गिरकर तो स्मॉसकैप इंडेक्स 378 अंकों गिरकर बंद हुआ है. इंडिया VIX 9.84 फीसदी के उछाल के साथ 13.17 अंकों पर क्लोज हुआ है.
निवेशकों के 9.60 लाख करोड़ रुपये खाक में
भारतीय शेयर बाजार में तेज बिकवाली के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 465.25 लाख करोड़ रुपये गिरकर आ गया है जो पिछले सत्र में 474.86 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों को 9.61 लाख करोड़ रुपये का निवेशकों को नुकसान हुआ है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
शेयर बाजार में गिरावट में जिन शेयरों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है उसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम शामिल है जो 6.71 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है इसके अलावा डाबर इंडिया 6.27 फीसदी, जीएमआर एयरपोर्ट्स 5.64 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज 5.57 फीसदी, पावर फाइनेंस 5.37 फीसदी, डीएलएफ 5.35 फीसदी, बीपीसीएल 5.27 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. तेजी वाले शेयरों में पेट्रोलनेट एलएनजी 5.91 फीसदी, महामगर गैस 2.81 फीसदी, जिंदल स्टील 1.52 फईसदी, मैरिको 0.78 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें