NSE-BSE Holiday: भारतीय शेयर बाजार ( Indian Share market) के दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में बुधवार 20 नवंबर 2024 को कारोबार नहीं होगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharastra Assembly Elections 2024) के मद्देनजर मुंबई (Mumbai) समेत राज्य की सभी 288 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी के चलते शेयर बाजार (Stock Market) आज बंद रहेगा. इक्विटी (Equity) के अलावा डेरिवेटिव्स सेगमेंट (Derivatives Segment) में कोई कारोबार नहीं होगा.
शेयर बाजार की नजर महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर
शेयर बाजार की नजर महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी है. खासतौर से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है इसलिए भी शेयर बाजार से लेकर उद्योगजगत सभी की महाराष्ट्र विधानसभा पर नजरें टिकी है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने अपने एक नोट में कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि चुनाव के तारीखों के एलान से पहले बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार की ओर से घोषित लोकलुभावन एलानों का गठबंधन को फायदा हो सकता है. 23 नवंबर 2024 को वोटों की गिनती होगी और उस दिन तस्वीर साफ होगी कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी या महाअघाड़ी (MVA) की.
जारी है FII की बिकवाली
इससे पहले मंगलवार 19 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी. लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के बढ़ने के चलते विदेशी निवेशकों (FII) की ओर आई भारी बिकवाली के कारण बाजार ने अपनी बढ़त को गंवा दिया. मंगलवार के सत्र में विदेशी निवेशकों ने 3411 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच डाले जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2783.89 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे. अक्टूबर 2024 के बाद नवंबर महीने में विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही बिकवाली जारी है. नवंबर के पहले पखवाड़े में विदेशी निवेशक 22420 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच चुके हैं.
ये भी पढ़ें