India surpassed Brazil in Terms of Food Supply: देश के लिए एक्सपोर्ट के मोर्चे पर बड़ी खबर आई है. भारत ने अरब देशों को फूड एक्सपोर्ट करने के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है और ऐसा बीते 15 सालों में पहली बार हुआ है. अरब ब्राजील चेंबर ऑफ कॉमर्स ने ये जानकारी दी है. 15 सालों में पहली बार ऐसा होने की वजह ये है कि कोविड-19 महामारी की वजह से साल 2020 में ट्रेड फ्लो में बाधा आई.


जानें क्यों ब्राजील भारत से पिछड़ा


ब्राजील के लिए अरब देश सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदारों में से एक हैं लेकिन कोविड महामारी के चलते अरब देशों और ब्राजील के बीच की दूरी का असर ग्लोबल लॉजिस्टिक सेवाओं पर पड़ा. इसके चलते ही ब्राजील फूड एक्सपोर्ट करने के मामले में भारत से पिछड़ गया.


ब्राजील के 8.15 फीसदी के मुकाबले भारत ने 8.25 फीसदी हिस्से पर जमाया कब्जा


ब्राजील ने जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक 22 लीग सदस्यों को जाने वाला ब्राजील का टोटल एग्री बिजनेस में हिस्सा 8.15 फीसदी रहा. जबकि भारत ने इस व्यापार में 8.25 फीसदी का बाजार कैप्चर कर लिया है. 


जानें एक्सपोर्ट के मोर्चे पर कैसा रहा डेटा


भारत ने इस मार्केट पर अच्छी तरह से अपना प्रभुत्व जमा लिया है जबकि ब्राजील का इस मामले में असर कम हो गया है. अरब लीग के मामले में ब्राजील एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट को देखें तो ये पिछले साल सिर्फ 1.4 फीसदी की दर से बढ़ा जो पिछले साल 8.17 अरब डॉलर रहा. वहीं इस साल के जनवरी और अक्टूबर के बीच ब्राजील का कुल व्यापार 6.78 बिलियन डॉलर का रहा है, यानी इसमें 5.5 फीसदी का इजाफा देखा गया. चेंबर के डेटा के मुताबिक ऐसा लॉजिस्टिक समस्याओं के कारण हुआ है.


ब्राजील के पिछले साल इस क्षेत्र में पिछड़ने के पीछे एक और कारण भी है कि चीन ने महामारी के दौरान अपनी फूड इंवेटरी को बढ़ाया. इसकी वजह से भी ब्राजील का ट्रेड प्रभावित हुआ है. चेंबर ने अपने डेटा में बताया है कि सऊदी अरब अभी भी उनके एग्री फूड एक्सपोर्ट्स के बड़े प्लेयर में से एक है लेकिन वो भी अपने घरेलू फूड प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहा है.


ये भी पढ़ें


Gold Loan: अब डिजिटल गोल्ड के बदले में मिलेगा 60,000 तक का लोन, सिर्फ 1 फीसदी देना होगा ब्याज, चेक करें डिटेल्स


IRDA: बीमा कंपनियों की आय में हुआ 42 फीसदी का इजाफा, LIC को हुआ सबसे ज्यादा फायदा