देश के चाय निर्यात में मामूली गिरावट, 20 करोड़ लाख से घटकर 19 करोड़ 55 लाख किलोग्राम पर आया
भारत के चाय निर्यात में पिछले साल मामूली गिरावट दर्ज की गई है और इसके पीछे चीन को होने वाला निर्यात कम होना एक बड़ी वजह रही है. हालांकि चाय के अन्य देशों के निर्यात में इजाफा भी दर्ज किया गया है.
Tea Export: पिछले साल चाय का निर्यात सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 19 करोड़ 55 लाख किलोग्राम रहा. इससे पहले 2020 में यह 20 करोड़ 97.2 लाख किलोग्राम था. पिछले 12 महीनों के दौरान चाय निर्यात का मूल्य लगभग 5,246.89 करोड़ रुपये रहा. यह वर्ष 2020 की समान अवधि में 5,235.29 करोड़ रुपये था.
रूस ने भी किया था भारतीय चाय का आयात
सीआईएस (स्वतंत्र देशों के राष्ट्रकुल) ब्लॉक भारतीय चाय का सबसे बड़ा आयातक रहा जिसने चार करोड़ 45.7 लाख किलो चाय का आयात किया. इसका आयात इससे पिछले कैलेंडर वर्ष में पांच करोड़ 16.3 लाख किलो था. रूस तीन करोड़ 40.9 लाख किलोग्राम का सबसे बड़ा खरीदार था.
ईरान ने भी बढ़ाया भारतीय चाय का निर्यात
सीआईएस देशों के बाद ईरान दूसरा सबसे बड़ा आयातक था. ईरान ने पिछले कैलेंडर वर्ष में दो करोड़ 61.8 लाख किलोग्राम चाय का आयात किया, जो वर्ष 2020 की समान अवधि में तीन करोड़ 37.5 लाख किलोग्राम के आयात से कम है. पिछले कैलेंडर वर्ष के दौरान अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने क्रमशः एक करोड़ 42.6 लाख किलोग्राम और एक करोड़ 70.8 लाख किलोग्राम का आयात किया. ब्रिटेन और जर्मनी ने क्रमशः 99.9 लाख किलोग्राम और 93.5 लाख किलोग्राम चाय का आयात किया.
चीन को घटा निर्यात
चीन ने कैलेंडर वर्ष 2020 के एक करोड़ 14.4 लाख किलोग्राम की तुलना में इस बार 57.6 लाख किलोग्राम मात्रा का आयात किया. चाय उद्योग सूत्रों के अनुसार, मुख्य रूप से शिपिंग कंटेनरों की कमी और उच्च समुद्री माल ढुलाई खर्च के कारण आयात कम हुआ.
ये भी पढ़ें
LIC के आईपीओ के बारे में दीपम सचिव ने कहा, निवेशकों के हित में IPO की समयसीमा पर फैसला करेगी सरकार
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.425 अरब डॉलर घटा, RBI ने दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)