Coal Crisis Likely: देश में इस वर्ष भी कोयला संकट खड़ा हो सकता है. दरअसल देश की सबसे बड़ी कोल उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी कोल इंडिया पावर प्लांट्स को कोल सप्लाई करने में प्राथमिकता दे रही है जिससे ऐसी इंडस्ट्री जो कोयले पर निर्भर हैं उनके सामने सप्लाई का सकंट खड़ा हो गया है.


गर्मी का मौसम आ चुका है और ऐसे में बिजली की मांग बढ़ गई है. और माना जा रहा है कि आने वाले समय में बिजली की मांग और बढ़ सकती है. पावर प्लांट्स में तय टारगेट से कोयले का स्टॉक कम है. जिसके चलते कोल इंडिया पावर प्लांट्स को कोयले की सप्लाई  बढ़ा रही है. पावर प्लांट्स में कोयले का स्टॉक रविवार को घटकर 25.2 मिलियन टन पर में आ गया था जो कोयला मंत्रालय द्वारा तय किए गए लक्ष्य 45 मिलियन टन से कम है. 


मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोल इंडिया नॉन पावर यूजर्स को 2,75,000 टन कोयले की सप्लाई किया करती थी जिसमें हर रोज औसतन 17 फीसदी की कमी आई है. पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई बढ़ाने के रेलवे रैक का इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे में कोल इंडिया ने रेलवे कैरेज की संख्या कम होने के चलते इंडस्ट्रियल कस्टमर्स को ट्रकों के जरिए कोयले की सप्लाई करने को कहा है जिससे नॉन पावर यूजर्स को कोयले की आपूर्ति में कमी आएगी. एक रेलवे रैक में 4000 टन कोयले की ढुलाई की क्षमता होती है जबकि ट्रेक में एक बार में 25 टन कोयला ही ले जाया जा सकता है. देश में एल्युमिनियम के अलावा स्टील, सीमेंट्स प्लांट्स, केमिकल्स फैक्ट्रियां भी कोल आधारित होती हैं.  


2021-22 कोल इंडिया ने 622 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है जबकि 2020-21 में 607 मिलियन टन का उत्पादन किया था. लेकिन कोलये की मांग में तेजी है. जो पावर प्लांट्स आयातित कोले पर निर्भर थीं उन्होंने रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते कोयले के दामों में आए जबरदस्त तेजी के चलते खरीद में कमी की है. वहीं कोयले इंडिया मांग को पूरा करने में असमर्थता दिखा रहा है. 


ये भी पढ़ें 


CNG Price Hike Impact: 6 महीने में 41 फीसदी महंगी हुई गैस, कैसे सीएनजी कार खरीदने वालों की कटी जेब!


Elon Musk Update: एलन मस्क के ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद शेयर में आया 27 फीसदी का उछाल