Best Perform Stock: भारत 2022 में वैश्विक स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रमुख शेयर बाजारों में शुमार
दुनिया भर में साल 2022 के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रमुख शेयर बाजारों में भारत की गिनती हो रही है. इसके पीछे अडानी ग्रुप के शेयरों ने अहम रोल निभाया है.
Best Performing Stock Markets in India 2022 : देश और दुनिया में इस साल (Stock Markets in India 2022) के दौरान उच्च ब्याज दर और आर्थिक मंदी की चिंताओं के बीच भारतीय शेयर मार्केट (Indian Stock Markets) ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके चलते भारत इस साल वैश्विक स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रमुख शेयर बाजारों में शुमार हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 2022 (S&P BSE Sensex Index) में अब तक 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो सिंगापुर और इंडोनेशिया के बाद दुनिया में सबसे बड़ी बढ़त है. जबरदस्त कमाई के चलते प्रमुख भारतीय बेंचमार्क (Indian Benchmarks) को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है. इस बीच, एमएससीआई ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स (MSCI All Country World Index) में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
अडानी से जुड़े शेयरों ने निभाया अहम रोल
इस साल अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) से जुड़े शेयरों के अच्छे प्रदर्शन के कारण भारत के शेयर बाजार की चर्चा दुनियाभर में रही है. इससे शेयर मार्केट में तेज सुधार हुआ है, साथ ही भारतीय बैंकों ने भी इसे मजबूती देने में अहम रोल अदा किया है.
कुछ शेयरों की परफॉरमेंस रही ख़राब
कुछ सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में टेक्नोलॉजी फर्म के शेयर शामिल हैं, जो अपने सार्वजनिक डेब्यू और सॉफ्टवेयर आउटसोर्सिंग प्रोवाइडर्स के बाद अच्छी परफॉरमेंस नहीं दे सके. वहीं चीन और दक्षिण कोरिया की तुलना में कम प्रदर्शन के कारण गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक (Goldman Sachs Group Inc.) ऊंचे मूल्यांकन के बीच अगले साल 2023 बाजार की गति काफी कम होती दिख रही है.
2022 में महत्वपूर्ण स्टॉक की चाल कैसी रही
अदानी फर्म्स (Adani Firms)
अडानी के पोर्ट-टू-पावर समूह (Adani’s Ports-to-Power) ने इस साल कम से कम 7 सूचीबद्ध कंपनियों में से 2 का मूल्य दोगुने से अधिक रहा है. इसका नेतृत्व अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd.) ने किया है. इससे बिजली की मांग भी बढ़ी है. एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty 50 Index) में शामिल होने वाली दूसरी ग्रुप फर्म बनने के बाद फ्लैगशिप अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 113 फीसदी की वृद्धि हुई है.
बैंक वसूली
बैंक वसूली (Bank Recovery) के लिए S&P BSE Bankex में इस साल 18 फीसदी की वृद्धि हुई है. विश्लेषकों का अनुमान है कि देश का सबसे बड़ा लोन देना वाला बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) रहा, जो इस साल 25 फीसदी ऊपर प्रदर्शन करने वाला रहा है. अगले 12 महीनों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
आईपीओ लेटडाउन
2021 के अंत तक अपने ट्रेडिंग डेब्यू के बाद इस साल बड़ी सार्वजनिक पेशकशों के बाद फिनटेक फर्म पेटीएम और ऑनलाइन इंश्योरेंस मार्केटप्लेस पॉलिसीबाजार को 50 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है. वही डेल्हीवरी, भारतीय जीवन बीमा निगम, जिसने भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बनने के लिए पेटीएम को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन मई के बाद से उसे एक चौथाई से अधिक का नुकसान हुआ.
सॉफ्टवेयर मंदी
अमेरिका और यूरोप में संभावित मंदी की चिंताओं के बीच आउटसोर्सिंग परफॉर्मर्स सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में से थे. इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd.) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (Tata Consultancy Services Ltd.) सहित प्रमुख फर्मों में गिरावट दर्ज की गई है, जो 2008 के बाद अपने सबसे खराब साल रही.
जेनरिक में रही गिरावट
वहीं अरबिंदो फार्मा लिमिटेड (Aurobindo Pharma Ltd.) और डिविज लैबोरेटरीज लिमिटेड (Divi’s Laboratories Ltd.) जैसे दवा निर्यातकों को तगड़ा झटका लगा. इसके पीछे अमेरिका में जेनेरिक दवाओं की कीमतें में आई गिरावट रही है.
ये भी पढ़ें- Ashneer Grover: शार्क टैंक वाले अशनीर ग्रोवर ने खेला 100 करोड़ का दांव, 8 मिनट में कमाए 2.25 करोड़ रुपये