Per Capita Income: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, 5 वर्षों में 2730 से बढ़कर 4730 डॉलर हो जाएगा प्रति व्यक्ति आय
Per Capita Income: वित्त मंत्री ने कहा, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के मुताबिक अगले 5 वर्षों में भारत अपने प्रति व्यक्ति आय में 2000 डॉलर का इजाफा करेगा.
![Per Capita Income: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, 5 वर्षों में 2730 से बढ़कर 4730 डॉलर हो जाएगा प्रति व्यक्ति आय India tooked 75 years to reach per capita income of USD 2730 But will add another USD 2000 In five years Only Says Nirmala Sitharaman Per Capita Income: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, 5 वर्षों में 2730 से बढ़कर 4730 डॉलर हो जाएगा प्रति व्यक्ति आय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/04/f5f579562b73fed3d8a10bd59576a6651728030138622267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Economy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत को 2730 डॉलर प्रति व्यक्ति आय हासिल करने में आजादी के बाद 75 साल लग गए. लेकिन इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की मानें तो अगले 5 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय में 2000 डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा, आने वाले दशकों में आम आदमी के रहन-सहन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा को कि भारतीयों के जीवन को नए सिरे से परिभाषित करेगा. वित्त मंत्री ने कहा, असमानता में कमी के साथ इस उपलब्धि को हासिल किया जा रहा है.
प्रति व्यक्ति आय में जोरदार उछाल संभव
कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, पिछले एक दशक में आर्थिक मोर्चे पर भारत का शानदार प्रदर्शन, 5 वर्षों में दुनिया की 10वीं से 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था तक की छलांग, लगातार हासिल किया गया हाई ग्रोथ रेट और महंगाई को कम रखने के चलते संभव हो पाया है. वित्त मंत्री ने कहा, भारत को 2730 डॉलर प्रति व्यक्ति आय हासिल करने में 75 साल लगे हैं कि लेकिन अगले 5 वर्षों में इसमें 2000 डॉलर और जोड़ा जा सकेगा. वित्त मंत्री ने कहा, पूरी दुनिया जब बंटी हुई है जहां लगातार संघर्ष देखने को मिल रहा है जो वैश्विक शांति के लिए बड़ा खतरा है इसके बावजूद भारत अपने 140 करोड़ की बड़ी आबादी जो कि दुनिया की कुल आबादी का 18 फीसदी है उसके प्रति व्यक्ति आय को अगले कुछ वर्षों में डबल करना चाहता है.
भारत के सामने कई चुनौतियां
वित्त मंत्री ने कहा, 2000 के दशक में चीन जैसे इमर्जिंग मार्केट्स, ग्लोबल ट्रेड और इंवेस्टमेंट क्लाइमेट के अपने पक्ष में होने के चलते आसानी के साथ तेजी से विकास कर पाए. लेकिन ये भारत के लिए ये करना बड़ी चुनौती है तो ये एक अवसर भी लेकर आया है. उन्होंने कहा, वैश्विक हालात वैसे नहीं है जो पहले थे इसके बावजूद अगले दशक में भारत तेजी के साथ विकास करता रहेगा.
खपत में आएगी उछाल
निर्मला सीतारमण ने कहा, आने वाले दशक में भारत में खपत में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा. मौजूदा समय में 43 फीसदी भारतीय 24 साल से कम आयु के हैं और उन्हें अपने खपत के तौर तरीकों को एक्सप्लोर करना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)