दुनियाभर की आर्थिक सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी है. साल 2024 में G20 देशों की अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट में भारत सबसे ऊपर है. भारत की अनुमानित ग्रोथ रेट 7 फीसदी है, जो चीन, रूस और अमेरिका जैसे देशों से ज्यादा है.


कौन सा देश किस नंबर पर है


2024 के लिए G20 देशों की प्रोजेक्टेड जीडीपी ग्रोथ रेट में जहां भारत 7 फीसदी के साथ पहले नंबर पर है. वहीं इंडोनेशिया 5 फीसदी के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. चीन की बात करें तो ये इस लिस्ट में 4.8 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर है. रूस 3.6 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर है और ब्राजील 3 फीसदी के साथ 5वें नंबर पर है. 2024 के लिए अफ्रीका और तुर्किए का भी अनुमानित ग्रोथ रेट 3 फीसदी है. ये दोनों देश इस लिस्ट में 6वें और 7वें नंबर पर हैं.


अमेरिका 2.8 फीसदी के साथ इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है. 9वें नंबर पर कोरिया है जिसकी अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट 2.5 फीसदी है. 10वें नंबर पर मेक्सिको है. इसकी अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट 1.5 फीसदी है. सऊदी अरब इस लिस्ट में 11वें नंबर पर है और इसकी भी अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट 1.5 फीसदी है.


12वें नंबर पर 1.3 फीसदी के साथ कनाडा है और 13वें नंबर पर 1.2 फीसदी के साथ ऑस्ट्रेलिया है. फ्रांस, यूरोपियन यूनियन, यूके और साउथ अफ्रीका की अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट 1.1 फीसदी है. ये 14,15, 16 और 17वें नंबर पर हैं.


माइनस में है इस देश की GDP ग्रोथ रेट


इस लिस्ट में कुछ देश ऐसे भी हैं, जिनकी 2024 के लिए अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट 1 फीसदी से भी कम है. वहीं एक देश ऐसा है जिसकी अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट माइनस में है. एक फीसदी से कम प्रोजेक्टेड ग्रोथ रेट वाले देशों की बात करें तो इनमें इटली, जापान और जर्मनी है. जबकि, अर्जेंटीना का अनुमानित ग्रोथ रेट 2024 के लिए माइनस 3.5 फीसदी है.


आज समिट का आखिरी दिन है


ब्राजील में 19वीं G20 समिट 18 नवंबर से ही शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें भाग लेने के लिए रविवार यानी 17 नवंबर को ही ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं. आज यानी 19 नवंबर को 19वीं G20 समिट का आखिरी दिन है.


ये भी पढ़ें: America Debt Crisis: हर अमेरिकी नागरिक पर है 84 लाख का कर्ज, डोनाल्ड ट्रंप के सामने है सबसे बड़ी चुनौती!