India Trade Data: जुलाई 2023 में एक्सपोर्ट में 16% की गिरावट, 20.67 अरब डॉलर रहा व्यापार घाटा
India Trade Data Deficit: जुलाई में व्यापार घटा 20.67 बिलियन डॉलर रहा है जो जून में 20.13 बिलियन डॉलर रहा था. हालांकि ये जून 2022 के 25.43 बिलियन डॉलर के मुकाबले कम है.
India Trade Data: जुलाई 2023 में एक्सपोर्ट (Exports) में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है वहीं इंपोर्ट ( IMports) भी इस दौरान घटा है. जुलाई 2023 में भारत ने कुल 32.25 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया है जो जुलाई 2022 में 38.34 बिलियन डॉलर रहा था. वहीं इंपोर्ट 52.92 बिलियन डॉलर इस वर्ष जुलाई में रहा है जो बीते वर्ष जुलाई 2022 में 63.77 बिलियन डॉलर रहा था. जुलाई में व्यापार घटा ( Trade Deficit) 20.67 बिलियन डॉलर रहा है जो जून में 20.13 बिलियन डॉलर रहा था. हालांकि ये जून 2022 के 25.43 बिलियन डॉलर के मुकाबले कम है.
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2023 में भारत ने कुल 52.92 बिलियन डॉलर का इंपोर्ट किया है जो जून 2023 के 53.10 बिलियन डॉलर के मुकाबले कम है. जून 2022 में ये आंकड़ा 63.77 बिलियन डॉलर रहा था. जुलाई 2023 में सर्विसेज एक्सपोर्ट 27.17 बिलियन रहा है जबकि इंपोर्ट 14.85 बिलियन डॉलर का रहा है. जून में सर्विस एक्सपोर्ट 27.12 बिलियन डॉलर का रहा था तो इंपोर्ट 15.88 बिलियन डॉलर का रहा था. मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल से जुलाई महीने के बीच सर्विस और मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 6 फीसदी की गिरावट के साथ साल दर साल घटकर 244.15 बिलियन डॉलर रहा है जबकि इंपोर्ट 11 फीसदी घटकर 272.41 बिलियन डॉलर रहा है.
वैश्विक आर्थिक संकट ( Global Economic Crisis) के चलते ग्लोबल ट्रेड में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका, यूरोप और चीन में इकोनॉमिक स्लोडाउन और आर्थिक संकट का असर ट्रेड पर देखा जा रहा है. इन देशों में डिमांड में कमी देखी जा रही है. हाल ही में वित्त मंत्रालय ने अपने मंथली इकोनॉमिक रिव्यू रिपोर्ट में कहा कि ग्लोबल ट्रेड में गिरावट का असर भारत के आर्थिक विकास दर पर देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट में कहा गया कि विपरीत वैश्विक घटनाएं मौजूदा वित्त वर्ष में भारत के तेज आर्थिक विकास की राह में बाधाएं उत्पन्न कर सकती हैं.
हाल ही में चीन ने जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक उसके एक्सपोर्ट में फरवरी 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें:
100-200 नहीं पूरे 20 हजार फीसदी की ग्रोथ, 76 सालों में ऐसे मल्टीबैगर बना भारत