India Merchandise Trade Deficit : देश के एक्सपोर्ट कारोबार (Export Business) से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है. केंद्र सरकार के केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Union Ministry of Commerce) सोमवार को देश के आंकड़े जारी कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के निर्यात में चालू वित्त वर्ष 2021-22 के दिसंबर महीने में गिरावट दर्ज की गई है. मालूम हो कि अभी दुनिया के कई देश वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इसका असर भारत के एक्सपोर्ट कारोबार पर सीधे तौर से देखा जा सकता है. आप इस खबर में आंकड़े पढ़ सकते हैं...


12.2 फीसदी हुआ नुकसान 


ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 के दिसंबर महीने में 12.2 प्रतिशत घटकर 34.48 अरब डॉलर रह गया है. वहीं इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 23.76 अरब डॉलर पर आ गया है. पिछले महीने आयात 3.5 प्रतिशत घटकर 58.24 अरब डॉलर रहा है. जो 1 साल पहले दिसंबर महीने में 60.33 अरब डॉलर रहा था.


पिछले साल 2021 में इतना रहा कारोबार


एक साल पहले 2021 के दिसंबर महीने में निर्यात 39.27 अरब डॉलर था, जबकि उस समय व्यापार घाटा 21.06 अरब डॉलर था. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश का कुल निर्यात 9 प्रतिशत बढ़कर 332.76 अरब डॉलर रहा है. इसी अवधि में आयात 24.96 प्रतिशत बढ़कर 551.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इससे वस्तुओं का व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 218.94 अरब डॉलर रहने का अनुमान रहा है, जो 1 साल पहले इसी अवधि में 136.45 अरब डॉलर रहा था.


बढ़ा कच्चे तेल का आयात 


चालू वित्त वर्ष के शुरुआत के 9 महीनों में कच्चे तेल का आयात 45.62 प्रतिशत बढ़कर 163.91 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 112.56 अरब डॉलर था. इसी प्रकार कोयला, कोक और ‘ब्रिकेट’ का आयात वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-दिसंबर में लगभग दोगुना होकर 40.55 अरब डॉलर रहा है, जबकि 1 साल पहले इसी अवधि में यह 21.66 अरब डॉलर था. इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात दिसंबर महीने में करीब 12 फीसदी घटकर 9.08 अरब डॉलर रहा जबकि रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 15.2 प्रतिशत कम होकर 2.54 अरब डॉलर रहा है.  


इस खबर में इनपुट भाषा से लिए गए हैं..


ये भी पढ़ें - Housing Prices: 2023 में घरों की कीमतों में हो सकता है इजाफा, बिल्डर्स के सर्वे में हुआ खुलासा