Export-Import Data: जून 2024 में भारत का व्यापार घाटा (India Trade Deficit) 20.98 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. जून में भारत का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट (Merchandise Exports) 35.20 बिलियन डॉलर रहा है जो कि जून 2023 के 34.32 बिलियन डॉलर के मुकाबले 2.6 फीसदी ज्यादा है जबकि इंपोर्ट 4.9 फीसदी के उछाल के साथ 56.18 बिलियन डॉलर रहा है जो जून 2023 में 53.51 बिलियन डॉलर रहा था. जून महीने में इंजीनियरिंग गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, कॉफी, ड्रग्स और फार्मासुटिकल्स, ऑर्गैनिक और नॉन-ऑर्गनिक केमिकल्स की मांग में तेजी के चलते एक्सपोर्ट बढ़ा है.
एक्सपोर्ट इंपोर्ट के डेटा जारी करते हुए वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बताया कि मर्चेंडाइज और सर्विसेज को मिलाकर वित्त वर्ष 2024-24 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान भारत का एक्सपोर्ट्स 200.33 बिलियन डॉलर का रहा है जो वित्त वर्ष 2023-24 के समान अवधि में 184.46 बिलियन डॉलर रहा था. जबकि इंपोर्ट 222.89 बिलियन डॉलर का रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में 205.50 बिलियन डॉलर का रहा था. यानि अप्रैल से जून तिमाही में व्यापार घाटा 22.56 बिलियन डॉलर रहा है जो इसके पहले वित्त वर्ष के समान अवधि में 21.03 बिलियन डॉलर रहा था. जून महीने में मर्चेंडाइज और सर्विसेज को मिलाकर कुल एक्सपोर्ट्स 65.47 बिलियन डॉलर रहा है जबकि इंपोर्ट 73.47 बिलियन डॉलर का हुआ है.
वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का गुड्स और सर्विसेज एक्सपोर्ट्स 0.04 फीसदी के उछाल के साथ 776.68 बिलियन डॉलर रहा है. जबकि सरकार को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में ये 800 बिलियन डॉलर को पार कर सकता है. डेटा के मुताबिक जून 2024 में नॉन-पेट्रोलियम, और नॉन-जेम्स और ज्वेलरी एक्सपोर्ट्स में 8.48 फीसदी का उछाल आया है और ये जून 2024 में 27.43 बिलियन डॉलर रहा है जो कि पिछले जून 2023 में 25.29 बिलियन डॉइंलर रहा था. इंजीनियरिंग गुड्स के एक्सपोर्ट में 10.27 फीसदी का उछाल आया है और ये 9.39 बिलियन डॉलर रहा है जो जून 2023 में 8.52 बिलियन डॉलर रहा था. इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का एक्सपोर्ट 16.91 फीसदी और ड्रग्स और फार्मासुटिकल्स का एक्सपोर्ट 9.91 फीसदी बढ़ा है. तो कॉफी एक्सपोर्ट्स 70 फीसदी तक बढ़ा है.
ये भी पढ़ें