भारत और UAE के बीच जल्द शुरू होगा व्यापार मुक्त समझौता, 1 मई से होगा लागू
Trade Agreement : पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) इस वर्ष एक मई से लागू हो सकता है.
Free Trade Agreement: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) इस वर्ष एक मई से लागू हो सकता है. इस समझौते के तहत कपड़ा, कृषि, सूखे मेवे, रत्न और आभूषण जैसे क्षेत्रों के 6,090 सामानों के घरेलू निर्यातकों को यूएई के बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच मिलेगी.
फरवरी में किए थे समझौते पर हस्ताक्षर
भारत और यूएई ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CFPA) पर फरवरी में हस्ताक्षर किए थे. इसका उद्देश्य अगले पांच वर्षों में मौजूदा 60 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर करना है.
मई 2022 तक हो सकता है शुरू
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इस समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी जारी कर दी गई है और अब हम अपने सभी कागजी काम पूरे करने, सभी सीमा शुल्क अधिसूचनाओं को तेजी से जारी करने का प्रयास कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इसे एक मई, 2022 तक शुरू किया जा सकता है.’’
26 अरब डॉलर का कर रहे निर्यात
गोयल ने यहां दुबई एक्सपो में कहा, ‘‘वर्तमान में हम यूएई को लगभग 26 अरब डॉलर के सामान का निर्यात कर रहे हैं. इसमें से लगभग 90 प्रतिशत वस्तुओं पर पहले ही दिन सीमा शुल्क समाप्त हो जाएगा. अगले पांच या दस साल में बाकी 9.5 फीसदी (करीब 1,270 सामान) वस्तुओं पर भी सीमा शुल्क शून्य हो जाएगा.’’
यह भी पढ़ें:
1 अप्रैल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, बैंकिंग से लेकर टैक्स और पोस्ट ऑफिस के बदलेंगे नियम
Bank Strike: 28 और 29 मार्च को बैंकों की हड़ताल, प्रभावित हो सकते हैं बैंकिंग कामकाज